ETV Bharat / state

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मूंडिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्नल बैंसला की कुटिया के सामने उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया गया.

First death anniversary of  Kirodi Singh Bainsla
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:07 PM IST

करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मूंडिया में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. श्रद्धांजलि सभा के दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने संघर्ष पुरुष कर्नल बैंसला के गुर्जर समाज को दिए गए योगदान को याद किया. दरअसल शुक्रवार को बैंसला परिवार की कमिश्नर सुनीता बैंसला, ब्रिगेडियर दौलत सिंह, हुकुम सिंह एवं विजय बैंसला के द्वारा स्वर्गीय बैंसला के आवास पर उनकी कुटिया के सामने मूर्ति स्थापित कर सर्व समाज के लोगों द्वारा अनावरण किया गया. बैंसला के समाधि स्थल पर हवन कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समाधि स्थल के पास ही विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ हजारों लोगों ने कर्नल बैंसला के संघर्ष को याद किया. इस दौरान श्रद्धांजलि देने पहुंचे करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने संबोधन के दौरान कहा कि कर्नल बैंसला अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने गुर्जर समाज को एक नई ऊंचाई प्रदान की है जिसका गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज हमेशा ऋणी रहेगा.

पढ़ेंः CM गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और माकन के खिलाफ भी दर्ज हो मामलाः विजय बैंसला

गंगापुर विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने बैंसला के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि कर्नल बैंसला के आंदोलन कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही सरकारों के वक्त हुए हैं. उनके आंदोलनों से उन्होंने समाज को प्रेरणा दी है की सरकारों से हक किस प्रकार लिया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला के गुड हेल्थ एंड गुड एजुकेशन के नारे को साकार करने के लिए पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ समूचे प्रदेशवासियों को आगे बढ़कर शिक्षा की अलख जगानी होगी. भरतपुर सांसद डॉ रंजीता कोली ने कहा कि गुर्जरों सहित एमबीसी वर्ग को दिए गए 5 प्रतिशत आरक्षण को लोकसभा में उठाकर नौवीं अनुसूची में डलवाने की मांग की जाएगी. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल बैंसला के गुड हेल्थ एंड गुड एजुकेशन के सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

रक्तदान शिविर में दिखा उत्साहः श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय बैंसला के गुड हेल्थ के सपने को साकार करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डॉ मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाकर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह इस कदर था कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने आए बालघाट थाना अधिकारी अबजीत कुमार ने भी रक्तदान किया. शिविर के दौरान दो हजार यूनिट रक्त संचय किया गया.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन आज हो सकता है समाप्त, वार्ता के लिए जयपुर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

इस अवसर पर जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीना, भाजपा नेता सतवीर चंदीला, राजेंद्र सिंह शेखपुरा, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव आरती मीना, महवा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, प्रधान बंटी गुर्जर, एडवोकेट अतर सिंह, डॉ रूपसिंह, भूरा भगत, हरदेव पावटा, हरगुण कटारा, सरपंच दीपक करेला, रामवीर डोई सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया.

करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मूंडिया में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. श्रद्धांजलि सभा के दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों ने संघर्ष पुरुष कर्नल बैंसला के गुर्जर समाज को दिए गए योगदान को याद किया. दरअसल शुक्रवार को बैंसला परिवार की कमिश्नर सुनीता बैंसला, ब्रिगेडियर दौलत सिंह, हुकुम सिंह एवं विजय बैंसला के द्वारा स्वर्गीय बैंसला के आवास पर उनकी कुटिया के सामने मूर्ति स्थापित कर सर्व समाज के लोगों द्वारा अनावरण किया गया. बैंसला के समाधि स्थल पर हवन कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समाधि स्थल के पास ही विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ हजारों लोगों ने कर्नल बैंसला के संघर्ष को याद किया. इस दौरान श्रद्धांजलि देने पहुंचे करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने संबोधन के दौरान कहा कि कर्नल बैंसला अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने गुर्जर समाज को एक नई ऊंचाई प्रदान की है जिसका गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज हमेशा ऋणी रहेगा.

पढ़ेंः CM गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और माकन के खिलाफ भी दर्ज हो मामलाः विजय बैंसला

गंगापुर विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने बैंसला के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि कर्नल बैंसला के आंदोलन कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही सरकारों के वक्त हुए हैं. उनके आंदोलनों से उन्होंने समाज को प्रेरणा दी है की सरकारों से हक किस प्रकार लिया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला के गुड हेल्थ एंड गुड एजुकेशन के नारे को साकार करने के लिए पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ समूचे प्रदेशवासियों को आगे बढ़कर शिक्षा की अलख जगानी होगी. भरतपुर सांसद डॉ रंजीता कोली ने कहा कि गुर्जरों सहित एमबीसी वर्ग को दिए गए 5 प्रतिशत आरक्षण को लोकसभा में उठाकर नौवीं अनुसूची में डलवाने की मांग की जाएगी. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल बैंसला के गुड हेल्थ एंड गुड एजुकेशन के सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पढ़ेंः गुर्जर महापंचायत: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 33 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस थाने में मामला दर्ज

रक्तदान शिविर में दिखा उत्साहः श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय बैंसला के गुड हेल्थ के सपने को साकार करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डॉ मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाकर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह इस कदर था कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने आए बालघाट थाना अधिकारी अबजीत कुमार ने भी रक्तदान किया. शिविर के दौरान दो हजार यूनिट रक्त संचय किया गया.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन आज हो सकता है समाप्त, वार्ता के लिए जयपुर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

इस अवसर पर जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीना, भाजपा नेता सतवीर चंदीला, राजेंद्र सिंह शेखपुरा, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव आरती मीना, महवा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, प्रधान बंटी गुर्जर, एडवोकेट अतर सिंह, डॉ रूपसिंह, भूरा भगत, हरदेव पावटा, हरगुण कटारा, सरपंच दीपक करेला, रामवीर डोई सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.