करौली. जिला मुख्यालय के सर्किट हाऊस के पास दोपहर को राजकीय कन्या महाविद्यालय में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. कन्या महाविद्यालय मे ईवीएम मशीन रखी होने से अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर नगरपरिषद से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह,उपखंड अधिकारी मुनीदेव यादव नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि बिजली के तारों मे शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी. जानकारी के अनुसार शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में बिजली के तारों से अचानक शार्ट होने के कारण आग लग गयी. यहां कुछ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीन रखी हुई है. लेकिन आग उन कक्षों तक नहीं पहुंची जहां ईवीएम रखी हुई है.