करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में किसानों ने मंगलवार को कृषि कानूनों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ट्रैक्टर रैली निकालने के बाद किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की.
बता दें कि टोडाभीम कस्बे के गौरव पथ से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली कस्बे के मुख्य बाजार होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से तीन काले कानूनों को निरस्त करने की मांग की. ट्रैक्टर रैली में हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसानों का सैलाब उमड़ पडा. इस दौरान जय जवान जय किसान के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा. कस्बे वासियों की ओर से रैली का जगह-जगह अल्पाहार देकर स्वागत किया गया.
किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से तीन नए कृषि कानून बनाकर किसानों को कॉर्पोरेट घरानों को लूटने का रास्ता साफ किया है. जिसका सभी राज्यों के किसानों बड़े पैमाने पर भारी विरोध कर रहे है. लगभग 2 महीने से लाखों किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत हैं. इस संघर्ष में सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं. इतना होने के बाद भी केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.
किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीन किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को निरस्त करने की मांग की है.
वहीं ट्रैक्टर रैली के लिए टोडाभीम क्षेत्र के युवाओं के द्वारा रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर पीले चावल बांटे गए. जिसके परिणाम स्वरूप आज ट्रैक्टर रैली में महिला पुरुषों सहित हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पडा है. इस दोरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए.