करौली. जिले में मनाए जा रहे 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के तहत तीसरे दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 25 सफाईकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिसके बाद उनको प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया.
जिला कलेक्टर ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करने के बाद मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वे इसी तरह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मेहनत से कार्य कर जिले को स्वच्छ बनाए रखें. जिससे कि सभी लोग स्वस्थ्य रह सकें.
उन्होंने कहा कि कोरोन काल के दौरान सफाईकर्मियों का जिले में महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिसके लिए उनकी निष्पक्ष भाव से किए गए कार्य के लिए हर जगह प्रशंसा की गई है. साथ ही उन्होंने सफाईकर्मियों को कहा कि, इसी प्रकार अपने कार्य को निरंतर जारी रखें.
इस दौरान सम्मान मिलने के बाद सफाईकर्मी काफी खुश नजर आए. जिसके बाद ब्लॉक स्तर पर भी 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दौरान टोडाभीम उपखंड में एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा व अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा की ओर से सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: एसडीएम ने दुकानदारों को तय समय पर दुकानों को बंद करने की दी हिदायत
साथ ही हिंडौन शहर में भी एसडीएम व आयुक्त की ओर से सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान कार्यक्रम के दौरान ADM सुदर्शन सिंह तोमर, सीईओ जिला परिषद राजेंद्र सिंह चारण, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि करौली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक जिले में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत तीसरे दिन जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.