करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने गुरुवार को मासलपुर के प्रेतराज सरकार बाल गृह आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने बाल गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संचालक को दिशा निर्देश दिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि गुरुवार को मासलपुर स्थित श्री प्रेतराज सरकार बालगृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बालगृह में वातावरण, स्वच्छता, साफ-सफाई, कपड़े, बिस्तर, भोजन, मनोरंजन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की देखभाल, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ समन्वय आदि की माकूल व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. साथ ही, गृह में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया.
पढ़ें: भरतपुर की घटना से उठे थे सवाल...जानिये जयपुर के इस बालिका गृह की स्थिति
सचिव ने बताया कि निरीक्षण के दोरान गृह में 06 बालक उपस्थित मिले. आवासरत बच्चों से मुलाकात कर उनसे वार्ता की गई. बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ उनकी परेशानियों की जानकारी लेते हुए अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि बच्चों के जीवन में मैत्रीपूर्ण व्यवहार से सकारात्मक बदलाव संभव है. उन्होंने कहा कि बच्चों को उचित वातावरण में रहवास की सुविधा के साथ-साथ उनके शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य विकास पर भी ध्यान देना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए गृह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर दवाई के छिड़काव के लिए निर्देश दिये गए. इस दौरान बच्चों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना, 2015 की भी जानकारी दी. इस दौरान बाल गृह के संचालक लोहरे लाल, पुष्पेंद्र लवानिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.