करौली. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को नीति आयोग की रैकिंग में सुधार करने,मौसमी बीमारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते हुऐ अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति के लिए विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है. नीति आयोग की रैंकिग में सुधार के लिए विभाग में आयोग की इंटीग्रटरों को देखने की आवश्कता जताते हुए शहरी क्षेत्रों में आशाओं के रिक्त पदों को भरे जाने की निर्देश किये. कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों पर विभाग की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि आवश्यक दवाओं की संस्थाओं पर उपलब्धता जरुरी है. इसके लिए टीम हमेशा तैयार रहे ताकि किसी भी क्षेत्र में बीमारी की सूचना मिले तो टीम को तुरंत भेजा जा सके.
पढ़ें. चाकसू में अधेड़ व्यक्ति की एनीकट में डूबने से मौत
कलेक्टर ने प्रगति बाधक तथ्यों में सुधार की आगामी बैठक तक आवश्यकता जताते हुए सेवाओं की प्रदायगी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जेएसवाई और आरएसवाई की किश्तों का समय पर भुगतान करने, परिवार नियोजन सेवाओं का प्लान बनाकर प्रगति करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार जनता के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है. ठीक उसी के अनुरूप चिकित्सकों को भी उत्साहित होकर जनता की सेवा करनी होगी.
जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी मामले में किसी भी सूरत मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सीएमएचओ को निर्देश दिए. कलेक्टर ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन,टीबी, सिलिकॉसिस, कुष्ठ रोग, वायोमेडिकल बेस्ट आदि की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
पढ़ें. हथियार की नोक पर व्यापारी को बंधक बना जानलेवा हमला
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचन्द मीणा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी और कार्मिकों को समय पर संस्थान पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पीएमओ,बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी, पीएचसी प्रभारी, यूपीसी, आयुष कोर्डिनेटर, एफसीएलओ सहित जिला स्तरीय कार्यक्रम समन्वयक मौजूद रहे.