करौली. जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोविड-19 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिला परिषद सभागार में जिले के समस्त विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नगरपरिषद आयुक्तों से उनके क्षेत्रों में राज्य सरकार की ओरे से कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन की पालना को लेकर चर्चा की गई.
जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक कराये गये वैक्सीनेशन एवं कोविड मरीजों की उचित देखभाल एवं कोविड केयर सेंटरों में खाने पीने की व्यवस्था, सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना, समय समय पर हाइपोक्लोराइड का छिडकाव करने एवं अस्पतालों में सफाई व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई. इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से लक्षण वाले इलाकों में घर घर सर्वे कर जांच कराने और अपने अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों में मेडिकल समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर 7 दुकानें सीज, तीन लोगों को किया गिरफ्तार
साथ ही अगर किसी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं तो उन्हें तैयार रखें. जिससे कि क्षेत्र के मरीज को उसके नजदीक ही चिकित्सा मिल सकें. जिससे कि लोगों को जिला स्तर पर नहीं आना पडे. उन्होंने कहा कि जब मेडिकल किट नजदीकी चिकित्सा केंन्द्र में उपलब्ध होंगी तो लोगों को बहुत बडी राहत मिलेगी. जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं. जिससे कि लोग इस कोरोना महामारी के दौरान अपना जीवन यापन कर सकें.
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की ओर से समय समय पर जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करते हुए, लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार बार हाथ धोने या सेनेटाइज करने, भीड भाड वाले इलाकों में जाने से बचने के बारे में लोगों को जागरूक करें. बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण मीणा, अधिशासी अभियंता प्रकाश चन्द मीणा एवं मनरेगा के अधिकारी उपस्थित रहे.