ETV Bharat / state

Cattle fair in Karauli : राज्य स्तरीय शिवरात्रि पशु मेले का आगाज, पशुओं की संख्या घटने पर जिला कलेक्टर ने जताई चिंता

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:43 PM IST

करौली में पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत रविवार को जिला कलेक्टर ने (Cattle fair in Karauli) की. मेले के दौरान पशुओं के लिए पानी, चिकित्सा सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं.

Shivratri Cattle fair in Karauli begins
करौली में पशु मेले का आगाज

करौली. शहर में रियासत काल से लगते आ रहे शिवरात्रि पशु मेले का रविवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया. ये पशु मेला 13 फरवरी तक चलेगा. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के लिक्विड नाइट्रोजन साइलो पिट का फीता काटकर शुभारंभ किया. साइलो पिट का शुभारंभ होने से करौली, धौलपुर सहित विभिन्न जिलों को लिक्विड नाइट्रोजन भेजी जा सकेगी.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा सहाय मीणा ने बताया कि करौली में लगने वाले शिवरात्रि पशु मेले में राजस्थान ही नहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तक से पशु पालक, किसान और व्यापारी आते हैं. पशु मेले में पशुओं के लिए पीने का पानी और चिकित्सा की व्यवस्था की गई. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मेले में बैल और अन्य पशुओं की संख्या घटने पर चिंता जताई तथा अधिकारियों को एक बार फिर मेले को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने की अपील की.

पढ़ें. राजस्थानः इस बार नहीं लगेगा पुष्कर कार्तिक पशु मेला, लंपी रोग के कारण लिया निर्णय...विभाग ने जारी किए आदेश

उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर पशु मेले का आयोजन रियासत काल से होता आया है. पशु मेले का आयोजन 1964 से पशुपालन विभाग की ओर से किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत मेला मैदान की जल्द ही फेंसिंग का कार्य शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा सहित आमजन एवं पशुपालक उपस्थित रहे.

करौली. शहर में रियासत काल से लगते आ रहे शिवरात्रि पशु मेले का रविवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया. ये पशु मेला 13 फरवरी तक चलेगा. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के लिक्विड नाइट्रोजन साइलो पिट का फीता काटकर शुभारंभ किया. साइलो पिट का शुभारंभ होने से करौली, धौलपुर सहित विभिन्न जिलों को लिक्विड नाइट्रोजन भेजी जा सकेगी.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा सहाय मीणा ने बताया कि करौली में लगने वाले शिवरात्रि पशु मेले में राजस्थान ही नहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तक से पशु पालक, किसान और व्यापारी आते हैं. पशु मेले में पशुओं के लिए पीने का पानी और चिकित्सा की व्यवस्था की गई. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मेले में बैल और अन्य पशुओं की संख्या घटने पर चिंता जताई तथा अधिकारियों को एक बार फिर मेले को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने की अपील की.

पढ़ें. राजस्थानः इस बार नहीं लगेगा पुष्कर कार्तिक पशु मेला, लंपी रोग के कारण लिया निर्णय...विभाग ने जारी किए आदेश

उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर पशु मेले का आयोजन रियासत काल से होता आया है. पशु मेले का आयोजन 1964 से पशुपालन विभाग की ओर से किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत मेला मैदान की जल्द ही फेंसिंग का कार्य शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा सहित आमजन एवं पशुपालक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.