करौली. शहर में रियासत काल से लगते आ रहे शिवरात्रि पशु मेले का रविवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया. ये पशु मेला 13 फरवरी तक चलेगा. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के लिक्विड नाइट्रोजन साइलो पिट का फीता काटकर शुभारंभ किया. साइलो पिट का शुभारंभ होने से करौली, धौलपुर सहित विभिन्न जिलों को लिक्विड नाइट्रोजन भेजी जा सकेगी.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा सहाय मीणा ने बताया कि करौली में लगने वाले शिवरात्रि पशु मेले में राजस्थान ही नहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तक से पशु पालक, किसान और व्यापारी आते हैं. पशु मेले में पशुओं के लिए पीने का पानी और चिकित्सा की व्यवस्था की गई. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मेले में बैल और अन्य पशुओं की संख्या घटने पर चिंता जताई तथा अधिकारियों को एक बार फिर मेले को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने की अपील की.
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर पशु मेले का आयोजन रियासत काल से होता आया है. पशु मेले का आयोजन 1964 से पशुपालन विभाग की ओर से किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत मेला मैदान की जल्द ही फेंसिंग का कार्य शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा सहित आमजन एवं पशुपालक उपस्थित रहे.