करौली. राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट को लेकर करौली जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आमजन से नदी, नाले, बांध और तालाब जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाने की अपील की है. साथ ही 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने और अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि जिले में दक्षिण पश्चिम मानसून के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण भारी वर्षा हो रही है. जिससे जिले के बांध, तालाब, नदी नाले उफान पर है या होने जा रहे है. बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की दशा में है. ऐसी स्थिति में जनहानि होने का खतरा रहता है.
इस संबंध में उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे नदी, नाले, बांध, तालाब और अन्य किसी जल भराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाए और अपने घर पर ही सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बाढ़ संभावित क्षेत्र में प्रभावित गांव अपने गांव छोड दें और नजदीक स्कूल और ग्राम पंचायत में शिफ्ट हो जाए.
इस संबंध मे समस्त उपखड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक तैयारिया करने के निर्देश जारी कर दिए गए है.
पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस
साथ ही ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम को 24 घंटे शुरू रखने के निर्देश भी जारी किए गए है. उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी को रसद सामग्री संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूर्ण भंडारण रखने और समय पर वितरण करने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है.