ETV Bharat / state

किरोड़ी मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र - किरोड़ी मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. करौली के सपोटरा से भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग की है, तो वहीं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने भी किरोड़ी मीणा को सीएम बनाने के लिए जेपी नड्डा को पत्र लिखा है.

भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र
भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 6:11 PM IST

भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र

करौली. राजस्थान में भाजपा ने भले ही सत्ता हासिल कर ली हो, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और कई विधायक वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं, तो वहीं अब राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.

बीजेपी नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र: सपोटरा से भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग की है. भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने पीएम मोदी को अपने खून से पत्र में लिखा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा गरीबों के मसीहा होने के साथ-साथ सर्व समाज के नेता हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गरीबों, युवाओं, देश की वीरांगनाओं और सर्व समाज को न्याय दिलाने के लिए 600 से अधिक जन आंदोलन किए हैं. साथ ही जनता के लिए 25 से अधिक बार जेल भी गए हैं. उन्होने लिखा कि राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विपक्ष की भूमिका निभाकर गहलोत सरकार के शासन में पेपर लीक, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई और रीट के पेपर को भी निरस्त करवाया था, राजस्थान की जनता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहती है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के सीएम पर सस्पेंस बरकरार ! राजे के निवास पर बढ़ी हलचल, इस नेता ने कह दी बड़ी बात

रामकेश मीणा ने भी लिखा जेपी नड्डा को पत्र: गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों को कई बार आमने-सामने भिड़ते देखा गया है. राजनीतिक मंच से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और रामकेश मीणा एक दूसरे के खिलाफ कई बार बयान देते नजर आए थे, लेकिन बात जब सीएम की कुर्सी की आई तो रामकेश मीणा ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को पत्र लिखकर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. विधायक रामकेश मीणा ने पत्र में लिखा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2023 में स्पष्ट बहुमत मिला है. उन्होने लिखा कि राजस्थान के आदिवासी मीणा समाज व सर्वसमाज के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ एवं सम्पूर्ण मीणा समाज का आपसे विनम्र अनुरोध है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त कर संपूर्ण आदिवासी समाज को अनुग्रहित करें.

भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र

करौली. राजस्थान में भाजपा ने भले ही सत्ता हासिल कर ली हो, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और कई विधायक वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं, तो वहीं अब राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.

बीजेपी नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र: सपोटरा से भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग की है. भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने पीएम मोदी को अपने खून से पत्र में लिखा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा गरीबों के मसीहा होने के साथ-साथ सर्व समाज के नेता हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गरीबों, युवाओं, देश की वीरांगनाओं और सर्व समाज को न्याय दिलाने के लिए 600 से अधिक जन आंदोलन किए हैं. साथ ही जनता के लिए 25 से अधिक बार जेल भी गए हैं. उन्होने लिखा कि राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विपक्ष की भूमिका निभाकर गहलोत सरकार के शासन में पेपर लीक, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई और रीट के पेपर को भी निरस्त करवाया था, राजस्थान की जनता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहती है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के सीएम पर सस्पेंस बरकरार ! राजे के निवास पर बढ़ी हलचल, इस नेता ने कह दी बड़ी बात

रामकेश मीणा ने भी लिखा जेपी नड्डा को पत्र: गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों को कई बार आमने-सामने भिड़ते देखा गया है. राजनीतिक मंच से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और रामकेश मीणा एक दूसरे के खिलाफ कई बार बयान देते नजर आए थे, लेकिन बात जब सीएम की कुर्सी की आई तो रामकेश मीणा ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को पत्र लिखकर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. विधायक रामकेश मीणा ने पत्र में लिखा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2023 में स्पष्ट बहुमत मिला है. उन्होने लिखा कि राजस्थान के आदिवासी मीणा समाज व सर्वसमाज के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ एवं सम्पूर्ण मीणा समाज का आपसे विनम्र अनुरोध है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त कर संपूर्ण आदिवासी समाज को अनुग्रहित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.