करौली. जिले में नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज लाईन के मेन चेंबर बंद होने और जगह-जगह से टूटी हुई सड़क की समस्या का समाधान की मांग को लेकर लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की की चेतावनी भी दी है.
वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 सुभाष नगर कॉलोनी, जाटव बस्ती, मंडरायल रोड, सहित अन्य कॉलोनियों में आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज लाइन डाली गई है. जिस लाईन के जगह-जगह से चैम्बर बन्द हो गये है. साथ ही चैम्बरों से गन्दा बदबू पानी उफन कर बाहर आ रहा है. जिससे कॉलोनी वासियों का दुर्गंध के कारण जीना दुर्लभ हो रहा है.
पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
साथ ही बताया कि गंदे पानी में मच्छर पैदा हो रहे, जिससे बीमारियां फैल रही है. वहीं कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने पर सड़क जगह-जगह से टुट गई. जिससे सडक में गड्ढे पड़ गए हैं. उन गड्ढों मे सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है. नगर परिषद मे भी शिकायत करने पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
लोगों ने कहा कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सीवरेज लाइन और सड़क की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की है. अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी कॉलोनी के लोग मिलकर आंदोलन पर उतारू होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस दौरान पार्षद रिषी शर्मा, पूर्व पार्षद विजय सिंह जाटव, समाजसेवी बबलू शुक्ला, सहित कई लोग मौजूद रहे.