ETV Bharat / state

सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..हर-हर महादेव का गुंजा जयघोष

सावन के अन्तिम सोमवार के मौके पर शहर के विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी. इस मौके पर बाबा भोले नाथ के भक्तों ने नजदीकी शिवालयो में जाकर शंकर भगवान की प्रतिमा पर पंचामृत के साथ जलाभिषेक किया.

karoli, अन्तिम सावन सोमवार, जलाभिषेक
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:37 PM IST

करौली. शहर के गोमतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. हाथों में दूध और पंचामृत लिये भक्त अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गए. मंदिर परिसर में महिला और पुरूष शिव भक्त कीर्तन कर अपने आराध्य देव की स्तुती करते दिखाई दिए.इसके अलावा शहर के गली मौहल्ले और कॉलोनियों में स्थित शिवालयों पर सावन के अन्तिम सोमवार को विशेष सजावट भी की गई और शिवालय महादेव के मंत्रोच्चार गुंजायमान होते रहे.

सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयों मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

पढ़ें- पुलवामा हमले के बाद संकट में आया बीकानेर का पापड़ उद्योग

महिलाऐं सामुहिक रूप से एकत्रित होकर शिवालयों पर भजन-कीर्तन करती रही और शिव भक्त, बाबा भोले नाथ की सेवा पूजा कर अपनी मनोकामना की आस में भक्ति भाव से शंकर भगवान को प्रसन्न करने के जतन कर रहे थे. खास बात ये कि महादेव मन्दिरों मे अन्तिम सोमवार के चलते सहस्त्रधारा का आयोजन भी हुआ.

सावन के चौथे सोमवार पर निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार पर निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

उपखंड क्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार पर भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. और जगह- जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया. कावड़ यात्रा सुकेत के आहु नदी से प्रारम्भ होते हुए सुकेत नयागांव और सातलखेड़ी होती हुई रामगंजमंडी पहुचीं.

इसके अलाव कावड़ियों की सुरक्षा का प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिला. और सुकेत कस्बे से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई जहां से सुकेत थाना प्रभारी मोहन सिंह ने सातलखेड़ी सीमा तक यात्रा की जिम्मेदारी निभाई. इसके बाद रामगंजमंडी थाना सीआई के सहयोग से कावड़ यात्रा को रामगंजमंडी शिव मंदिर पहुंचाया गया.

पढ़ें- कर्ज माफी को लेकर विपक्ष का काम केवल आरोप लगानाः कृषि मंत्री

धूमधाम से निकली गौतमेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड के प्रसिद्ध और आदिवासियों के हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई. सावन महीने के आखरी सोमवार के मौके पर ये शाही सवारी निकाली गई. चौथी बार निकली गई इस शाही सवारी में ऊंट गाड़ी , नासिक के फेमस ढोल ,उदयपुर का गवरी नृत्य और कुंभलगढ़ का भवई नृत्य और अघोडी नृत्य, आकर्षक का केंद्र रहे. शाही सवारी को देखने के लिये आस-पास के गांवों के अलावा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, के सेकड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आए, आज सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण मन्दिर में श्राद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही.

करौली. शहर के गोमतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. हाथों में दूध और पंचामृत लिये भक्त अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गए. मंदिर परिसर में महिला और पुरूष शिव भक्त कीर्तन कर अपने आराध्य देव की स्तुती करते दिखाई दिए.इसके अलावा शहर के गली मौहल्ले और कॉलोनियों में स्थित शिवालयों पर सावन के अन्तिम सोमवार को विशेष सजावट भी की गई और शिवालय महादेव के मंत्रोच्चार गुंजायमान होते रहे.

सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयों मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

पढ़ें- पुलवामा हमले के बाद संकट में आया बीकानेर का पापड़ उद्योग

महिलाऐं सामुहिक रूप से एकत्रित होकर शिवालयों पर भजन-कीर्तन करती रही और शिव भक्त, बाबा भोले नाथ की सेवा पूजा कर अपनी मनोकामना की आस में भक्ति भाव से शंकर भगवान को प्रसन्न करने के जतन कर रहे थे. खास बात ये कि महादेव मन्दिरों मे अन्तिम सोमवार के चलते सहस्त्रधारा का आयोजन भी हुआ.

सावन के चौथे सोमवार पर निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार पर निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

उपखंड क्षेत्र में सावन के चौथे सोमवार पर भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. और जगह- जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया. कावड़ यात्रा सुकेत के आहु नदी से प्रारम्भ होते हुए सुकेत नयागांव और सातलखेड़ी होती हुई रामगंजमंडी पहुचीं.

इसके अलाव कावड़ियों की सुरक्षा का प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिला. और सुकेत कस्बे से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई जहां से सुकेत थाना प्रभारी मोहन सिंह ने सातलखेड़ी सीमा तक यात्रा की जिम्मेदारी निभाई. इसके बाद रामगंजमंडी थाना सीआई के सहयोग से कावड़ यात्रा को रामगंजमंडी शिव मंदिर पहुंचाया गया.

पढ़ें- कर्ज माफी को लेकर विपक्ष का काम केवल आरोप लगानाः कृषि मंत्री

धूमधाम से निकली गौतमेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड के प्रसिद्ध और आदिवासियों के हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई. सावन महीने के आखरी सोमवार के मौके पर ये शाही सवारी निकाली गई. चौथी बार निकली गई इस शाही सवारी में ऊंट गाड़ी , नासिक के फेमस ढोल ,उदयपुर का गवरी नृत्य और कुंभलगढ़ का भवई नृत्य और अघोडी नृत्य, आकर्षक का केंद्र रहे. शाही सवारी को देखने के लिये आस-पास के गांवों के अलावा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, के सेकड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आए, आज सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण मन्दिर में श्राद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही.

Intro:सावन के अन्तिम सोमवार पर जिलेभर सहित शहर के विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी.. इस मौके पर बाबा भोले नाथ के भक्तों ने नजदीकी शिवालयो में जाकर शंकर भगवान की प्रतिमा पर पंचामृत के साथ जलाभिषेक किया


Body:सावन के अन्तिम सोमवार को शिवालयो मे उमडी श्रद्धालुओं की भीड..हर-हर महादेव का गुंजा जयघोष,

करौली 

सावन के अन्तिम सोमवार पर जिलेभर सहित शहर के विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी.. इस मौके पर बाबा भोले नाथ के भक्तों ने नजदीकी शिवालयो में जाकर शंकर भगवान की प्रतिमा पर पंचामृत के साथ जलाभिषेक किया..शहर के गोमतेश्वर महादेव, मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा... हाथों में दूध और पंचामृत लिये भक्त अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गए...मंदिर परिसर में महिला और पुरूष शिव भक्त कीर्तन कर अपने आराध्य देव की स्तुती करते देखे गये..

शहर के गली मौहल्ले ओर कालोनियों में स्थित शिवालयों पर सावन के अन्तिम सोमवार को विशेष सजावट की गई...शिवालय महादेव के मंत्रोच्चार गुंजायमान होते रहे... महिलाऐं सामुहिक रूप से एकत्रित होकर शिवालयों पर भजन कीर्तन करती रही... शिव भक्त बाबा भोले नाथ की सेवा पूजा कर अपनी मनोकामना की आस में भक्ति भाव से शंकर भगवान को प्रसन्न करने के जतन कर रहे थे...महादेव मन्दिरों मे अन्तिम सोमवार के चलते सहस्त्रधारा का आयोजन भी हुआ..


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.