ETV Bharat / state

करौली में बढ़ता कोरोना का कहर, 2 दिन के लिए कोर्ट परिसर बंद

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:05 PM IST

करौली में इन दिनों कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी शहर में 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2 दिन के लिए न्यायालय परिसर को भी बंद कर दिया गया है.

Karauli District Court News, करौली जिला न्यायालय न्यूज
करौली में बढ़ता कोरोना कहर

करौली. शहर में दिनों दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी शहर में 8 नए मामले सामने आए हैं. गत दिनों न्यायिक कर्मचारी अधिवक्ता और स्टांप वेंडरों के संक्रमित पाए जाने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में 2 दिन के लिए न्यायालय परिसर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं.

आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों न्यायालय परिसर के स्टाफ सहित अधिवक्ता और अन्य व्यवसाय करने वालों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद परिसर को 24 से 25 जुलाई तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.

करौली में बढ़ता कोरोना कहर

न्यायालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद कर विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित कर्मचारी अधिवक्ता और अन्य व्यवसायरत व्यक्तियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वह इस दौरान होम आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन रहेंगे. वहीं आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.

न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस जवान जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद न्यायालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद किया गया है. इस दौरान परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.

पढ़ें- करौली: पेयजल की समस्या से त्रस्त आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बता दें जिले में कोरोना संक्रमण से सामने आने वाले मामलों का ग्राफ बढ़ता ही दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में भी जिले के 8 लोग संक्रमित पाए गये हैं. जिनकी चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 263 पर पहुंच गया है. जिनमें से 128 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है. 129 लोग रिकिवर हो चुके हैं. वहीं 6 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

करौली. शहर में दिनों दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी शहर में 8 नए मामले सामने आए हैं. गत दिनों न्यायिक कर्मचारी अधिवक्ता और स्टांप वेंडरों के संक्रमित पाए जाने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में 2 दिन के लिए न्यायालय परिसर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं.

आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों न्यायालय परिसर के स्टाफ सहित अधिवक्ता और अन्य व्यवसाय करने वालों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद परिसर को 24 से 25 जुलाई तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.

करौली में बढ़ता कोरोना कहर

न्यायालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद कर विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित कर्मचारी अधिवक्ता और अन्य व्यवसायरत व्यक्तियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वह इस दौरान होम आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन रहेंगे. वहीं आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.

न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस जवान जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद न्यायालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद किया गया है. इस दौरान परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.

पढ़ें- करौली: पेयजल की समस्या से त्रस्त आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बता दें जिले में कोरोना संक्रमण से सामने आने वाले मामलों का ग्राफ बढ़ता ही दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में भी जिले के 8 लोग संक्रमित पाए गये हैं. जिनकी चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 263 पर पहुंच गया है. जिनमें से 128 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है. 129 लोग रिकिवर हो चुके हैं. वहीं 6 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.