ETV Bharat / state

करौली: नगर निकाय चुनाव की मतगणना रविवार को होगी, प्रशासन ने पूरी की तैयारी - nagar nikay Election 2020

नगरीय निकाय चुनाव 2020 के तहत करौली जिले की नगर परिषद करौली, हिंडौन और टोडाभीम नगरपालिका में रविवार को मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है.

Rajasthan News,  Karauli News
करौली में रविवार को होगी मतगणना
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:02 PM IST

करौली. नगरीय निकाय चुनाव-2020 के तहत करौली जिले की नगर परिषद करौली, हिंडौन और टोडाभीम नगरपालिका में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद रविवार को मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी मतगणना को लेकर सतर्क हो गया है.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव-2020 के लिए नगर परिषद करौली की मतगणना रविवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी. मतगणना महाविद्यालय के भूतल में स्थित कमरा नंबर 6 में होगी. मतगणना के दौरान वार्ड संख्या 1 से लेकर 25 तक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना एजेंटों को प्रातः 8:00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा.

वार्ड नंबर 26 से लेकर 55 वार्ड तक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना एजेंटों को प्रातः 9:00 से प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना में प्रवेश के दौरान मोबाइल, फोन, पान, बीड़ी, गुटखा तंबाकू आदि पर निषेध रहेगा. मीडिया कर्मियों के लिए कमरा नंबर 12 ए, 12 बी आरक्षित किया गया है.

पढ़ें- करौली में 77.55 प्रतिशत मतदान, टोडाभीम में सबसे ज्यादा वोट पड़े

मतगणना पांच टेबल पर वार्डवार की जाएगी. मतगणना 20 राउण्डो में संपन्न होगी. मतगणना के दौरान बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी. बतादे करौली जिले की करौली और हिंडौन सिटी नगर परिषद तथा टोडाभीम नगर पालिका के 139 वार्डो के 793 प्रत्याशियों का पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को होगा.





करौली. नगरीय निकाय चुनाव-2020 के तहत करौली जिले की नगर परिषद करौली, हिंडौन और टोडाभीम नगरपालिका में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद रविवार को मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी मतगणना को लेकर सतर्क हो गया है.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव-2020 के लिए नगर परिषद करौली की मतगणना रविवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी. मतगणना महाविद्यालय के भूतल में स्थित कमरा नंबर 6 में होगी. मतगणना के दौरान वार्ड संख्या 1 से लेकर 25 तक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना एजेंटों को प्रातः 8:00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा.

वार्ड नंबर 26 से लेकर 55 वार्ड तक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना एजेंटों को प्रातः 9:00 से प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना में प्रवेश के दौरान मोबाइल, फोन, पान, बीड़ी, गुटखा तंबाकू आदि पर निषेध रहेगा. मीडिया कर्मियों के लिए कमरा नंबर 12 ए, 12 बी आरक्षित किया गया है.

पढ़ें- करौली में 77.55 प्रतिशत मतदान, टोडाभीम में सबसे ज्यादा वोट पड़े

मतगणना पांच टेबल पर वार्डवार की जाएगी. मतगणना 20 राउण्डो में संपन्न होगी. मतगणना के दौरान बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी. बतादे करौली जिले की करौली और हिंडौन सिटी नगर परिषद तथा टोडाभीम नगर पालिका के 139 वार्डो के 793 प्रत्याशियों का पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को होगा.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.