ETV Bharat / state

करौलीः नगर परिषद में मनोनीत किए गए पार्षदों ने विधायक का जताया आभार

करौली में स्थानीय विधायक की सिफारिश पर राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में मनोनीत किए गए पार्षदों ने रविवार को विधायक लाखन सिंह का माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया.

पार्षदों ने विधायक का किया स्वागत, Councilors welcomed MLA
पार्षदों ने विधायक का किया स्वागत
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:20 PM IST

करौली. स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर जिले के करौली, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में पार्षदों का मनोनयन किया है. करौली के मनोनीत पार्षदों ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह के आवास पर पहुंचकर माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया.

पार्षदों ने विधायक का किया स्वागत, Councilors welcomed MLA
मनोनीत पार्षदों विधायक के आवास पर पहुंचे

पार्षद माजिद खान ने बताया कि विधायक लाखन सिंह की सिफारिश पर सरकार द्वारा नगर परिषद में मनोनीत किए गए पार्षदों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका माला-साफा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पार्टी नेतृत्व का आभार जताया.

पढ़ेंः CBI ने आनंदपाल सिंह की बेटी, वकील सहित समाज के 24 नेताओं को माना दोषी

इस पर विधायक ने सभी नवनियुक्त पार्षदों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही नगर परिषद में पार्षदों को कमजोर तबके के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की नसीहत भी दी. बता दें कि जिले में नगर निकायों में वर्तमान वार्डों के कार्यकाल के लगभग अंतिम समय में राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं. ऐसे में करौली हिंडौन नगर परिषद में पांच-पांच पार्षद मनोनीत किए हैं. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में चार पार्षद मनोनीत किए गए हैं.

यह पार्षद हुए मनोनीत

करौली नगर परिषद में चटीकना निवासी अब्दुल मजीद, इंदिरा कॉलोनी निवासी सावित्री, बर्फ फैक्ट्री के पास मंडरायल रोड निवासी अनिल गोयल, मैगजीन निवासी में चरणलाल, हिण्डौन गेट हरिजन बस्ती निवासी संदीप को सदस्य मनोनीत किया है.

इसी प्रकार हिंडौन नगर परिषद से जाटव बस्ती निवासी भरत सिंह, वार्ड 41 के राजनगर निवासी कृष्णा कुमारी, पीलू वाली मस्जिद के पास अंसार अहमद, कछवाया पाड़ा निवासी एम. इकबाल बब्लू और स्टेशन रोड निवासी कृष्णकांत गोयल को सदस्य मनोनीत किया गया है.

पढ़ेंः पैरोल पर छूटा आरोपी महिला की हत्या कर आया जेल में वापस...वजह जान हैरान रह जाएंगे

टोडाभीम नगर पालिका में वार्ड चार निवासी नेताराम बैरवा, वार्ड तीन निवासी हाजरा, जोशी पाड़ा निवासी कमलेश शर्मा, वार्ड-13 निवासी रामनिवास शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है.

करौली. स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर जिले के करौली, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में पार्षदों का मनोनयन किया है. करौली के मनोनीत पार्षदों ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह के आवास पर पहुंचकर माला और साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया.

पार्षदों ने विधायक का किया स्वागत, Councilors welcomed MLA
मनोनीत पार्षदों विधायक के आवास पर पहुंचे

पार्षद माजिद खान ने बताया कि विधायक लाखन सिंह की सिफारिश पर सरकार द्वारा नगर परिषद में मनोनीत किए गए पार्षदों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका माला-साफा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पार्टी नेतृत्व का आभार जताया.

पढ़ेंः CBI ने आनंदपाल सिंह की बेटी, वकील सहित समाज के 24 नेताओं को माना दोषी

इस पर विधायक ने सभी नवनियुक्त पार्षदों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही नगर परिषद में पार्षदों को कमजोर तबके के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की नसीहत भी दी. बता दें कि जिले में नगर निकायों में वर्तमान वार्डों के कार्यकाल के लगभग अंतिम समय में राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं. ऐसे में करौली हिंडौन नगर परिषद में पांच-पांच पार्षद मनोनीत किए हैं. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में चार पार्षद मनोनीत किए गए हैं.

यह पार्षद हुए मनोनीत

करौली नगर परिषद में चटीकना निवासी अब्दुल मजीद, इंदिरा कॉलोनी निवासी सावित्री, बर्फ फैक्ट्री के पास मंडरायल रोड निवासी अनिल गोयल, मैगजीन निवासी में चरणलाल, हिण्डौन गेट हरिजन बस्ती निवासी संदीप को सदस्य मनोनीत किया है.

इसी प्रकार हिंडौन नगर परिषद से जाटव बस्ती निवासी भरत सिंह, वार्ड 41 के राजनगर निवासी कृष्णा कुमारी, पीलू वाली मस्जिद के पास अंसार अहमद, कछवाया पाड़ा निवासी एम. इकबाल बब्लू और स्टेशन रोड निवासी कृष्णकांत गोयल को सदस्य मनोनीत किया गया है.

पढ़ेंः पैरोल पर छूटा आरोपी महिला की हत्या कर आया जेल में वापस...वजह जान हैरान रह जाएंगे

टोडाभीम नगर पालिका में वार्ड चार निवासी नेताराम बैरवा, वार्ड तीन निवासी हाजरा, जोशी पाड़ा निवासी कमलेश शर्मा, वार्ड-13 निवासी रामनिवास शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.