करौली. जिले में जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम 6890 वैक्सीन की पहली खेप लेकर जिला अस्पताल स्थित वैक्सीन भंडार पहुंची. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं अब 16 जनवरी को हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
बता दें कि गुरुवार शाम को जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम 6890 वैक्सीन की पहली खेप जिला अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन भंडार में लेकर पहुंची. वैक्सीन के करौली पहुंचने पर चिकित्सा अधिकारियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वैक्सीन का स्वागत किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र मीना, बीसीएमओ डाक्टर जंयतीलाल मीना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र मीना ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा के बीच कोरोना की पहली खेप की वैक्सीन करौली आ चुकी है. जिसे जिला अस्पताल के जिला वैक्सीन भंडार में रखवाया गया है. वैक्सीन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. वैक्सीन की पहली खेप मे 6890 डोज मिले हैं. जिन्हें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लगाया जाएगा.
वैक्सीन के लिए बनाए गए चार केंद्र
वैक्सीन के टीकाकरण के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. जिला मुख्यालय पर एमसीएच स्थित ट्रॉमा सेंटर, हिंडौन अस्पताल, टोडाभीम सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाने की शुरुआत होगी. इन सभी जगहों पर एक दिन में चयनित लाभार्थियों मे प्रत्येक केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में चार बूथ पर 100-100 हेल्थ वर्कर का होगा वैक्सीनेशन, 4 सप्ताह बाद एक और टीका
प्रथम डोज के बाद संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. सीएमएचओ ने बताया की करौली में लगभग 7800 स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीकाकरण होगा. बीसीएमओ जंयती लाल मीना ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार देर शाम वैक्सीन को करौली लाया गया है.