करौली. देश-दुनिया के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस से करौली जिले को राहत भरी खबर है. कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर 33 लोगों को आइसोलेट कर जांच करवाई गई. जिनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, बाकी 9 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोना वायरस से निपटने में लगा हुआ है. एक ओर विदेश सहित अन्य राज्य और जिलों से आने वालों पर पैनी नजर बना रखी है. वहीं क्षेत्र में कार्मिक घरों का सर्वे कर बचाव और सर्तकता गतिविधियों से आमजन को जागरूक कर रहे हैं.
कलेक्टर ने होम आइसोलेट कोरोना वायरस संदिग्धो से चिकित्सकीय सलाह और सर्तकता का ईमानदारी से पालन करने और जन समुदाय को संक्रमण मुक्त रखने की अपेक्षा जताई है.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीना ने बताया कि जिलेभर में बचाव जागरूकता होने और आमजन की ओर से सावधानियां बरतने की वजह से अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है. जबकि ओपीडी के दौरान 33 सैंपल लिये गये, जिनमें से 24 सैंपल नैगेटिव आये हैं. वही 9 जांच प्रक्रियाधीन हैं.
उन्होंने बताया कि विदेश, अन्य राज्य और जिलों से आने वाले 1 हजार 634 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम आईसोलेट किया है. जबकि 272 मेडिकल टीमें नियमित किए जा रहे घर-घर सर्वे में 1 लाख 48 हजार 583 घरों तक पहुंची है. जिनमें 5 लाख 95 हजार 286 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
पढ़ें- करौली-धौलपुर सांसद ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ, पीएम राहत कोष में दिया 1 करोड़ और 1 महीने का वेतन
सर्वे में 11 हजार 788 लोग आईएलआई (खांसी, जुकाम, बुखार) से ग्रसित पाए गये, लेकिन इनकी ट्रेवल हिस्ट्री और कोरोना संक्रमित से संपर्क नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि 9 आरबीएसके टीमों की ओर से अभी तक 1 हजार 368 की स्क्रीनिंग की है और टीमें होम आईसोलेट लोगों से नियमित संपर्क कर संक्रमण स्थिति देख रही हैं.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना का संक्रमण अपना पैर पसार रहा है. प्रदेश में अब तक 54 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. जिनमें 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में करौली जिले में अब तक यह वायरस अपना पैर पसारने में नाकामयाब साबित हुआ है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहकर इस वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई लड़ रहे हैं.