ETV Bharat / state

करौली में लगातार बारिश का दौर जारी, क्षेत्र के प्रमुख नदी-बांध उफान पर - पांचना बांध

करौली में देर रात से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. अब तक 101 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. पांचना बाध का गेज भी 256.80 पहुंच चुका है. सीजन की क्षेत्र में अब तक की सबसे अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण करौली की प्रमुख नदी भद्रावती और बरखेड़ा नदी भी उफान पर है.

rajasthan news, karauli news
करौली में हो रही लगातार बारिश
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:33 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में देर रात से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. दोपहर तक करौली में 101 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है. क्षेत्र का प्रमुख पांचना बांध का गेज भी 256.80 पर पहुंच चुका है. बांध में बराबर पानी की आवक जारी है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे, सड़क मार्ग सहित निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया. सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया है.

करौली में हो रही लगातार बारिश

जिला मुख्यालय पर देर रात 3 बजे से बारिश का दौर चालू हुआ जो शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा. वहीं, बीच-बीच में कई बार अच्छी बारिश भी हुई. इस बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर शहर के रामद्वारे, वीर हनुमान सहित अन्य कॉलोनियों के लोगों के घरों में पानी भर गया. जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार सहित नगर परिषद के कार्मिकों ने जलभराव वाले क्षेत्रों में मौके पर जाकर जायजा लिया है. एसडीएम ने वहा शीघ्र समस्या के निस्तारण की बात कही.

विभागीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को करौली मे दोपहर तक 101 एमएम दर्ज की गई है. वहीं, क्षेत्र के प्रमुख पांचना बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. शाम तक पांचना बांध का गेज 256.80 पर पहुंच चुका है. करौली क्षेत्र में सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है. जिसके कारण करौली की प्रमुख नदी भद्रावती और बरखेड़ा नदी भी उफान पर है. तो दूसरी ओर कैलादेवी मार्ग स्थित मामचारी बांध में भी पानी उफान पर आ गया और चादर चलने लग गई है.

पढ़ें- करौलीः पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

एसपी की जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस रिपोर्ट जारी कर बताया कि जिले में दक्षिण पश्चिम मानसून के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण भारी वर्षा हो रही है. जिससे जिले के बांध, तालाब, नदी नाले आदि उफान पर है या होने जा रहे है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की दशा में है. ऐसी स्थिति में जनहानि होने का खतरा रहता है. इस संबंध में उन्होने आमजन से अपील की है कि वे नदी, नाले, बांध, तालाब और अन्य किसी जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाए और अपने घर पर ही सुरक्षित रहें.

करौली. जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में देर रात से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. दोपहर तक करौली में 101 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है. क्षेत्र का प्रमुख पांचना बांध का गेज भी 256.80 पर पहुंच चुका है. बांध में बराबर पानी की आवक जारी है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे, सड़क मार्ग सहित निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया. सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया है.

करौली में हो रही लगातार बारिश

जिला मुख्यालय पर देर रात 3 बजे से बारिश का दौर चालू हुआ जो शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा. वहीं, बीच-बीच में कई बार अच्छी बारिश भी हुई. इस बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर शहर के रामद्वारे, वीर हनुमान सहित अन्य कॉलोनियों के लोगों के घरों में पानी भर गया. जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार सहित नगर परिषद के कार्मिकों ने जलभराव वाले क्षेत्रों में मौके पर जाकर जायजा लिया है. एसडीएम ने वहा शीघ्र समस्या के निस्तारण की बात कही.

विभागीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को करौली मे दोपहर तक 101 एमएम दर्ज की गई है. वहीं, क्षेत्र के प्रमुख पांचना बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. शाम तक पांचना बांध का गेज 256.80 पर पहुंच चुका है. करौली क्षेत्र में सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है. जिसके कारण करौली की प्रमुख नदी भद्रावती और बरखेड़ा नदी भी उफान पर है. तो दूसरी ओर कैलादेवी मार्ग स्थित मामचारी बांध में भी पानी उफान पर आ गया और चादर चलने लग गई है.

पढ़ें- करौलीः पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

एसपी की जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस रिपोर्ट जारी कर बताया कि जिले में दक्षिण पश्चिम मानसून के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण भारी वर्षा हो रही है. जिससे जिले के बांध, तालाब, नदी नाले आदि उफान पर है या होने जा रहे है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की दशा में है. ऐसी स्थिति में जनहानि होने का खतरा रहता है. इस संबंध में उन्होने आमजन से अपील की है कि वे नदी, नाले, बांध, तालाब और अन्य किसी जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाए और अपने घर पर ही सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.