करौली. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) का स्वास्थ्य बिगड़ने पर शनिवार को करौली जिले के हिंडौन के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने कर्नल के स्वास्थ्य की जांच के बाद उनको जयपुर रेफर कर दिया.
पढ़ेंः कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की CBI जांच जल्द, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः कैलाश चौधरी
डॉ. राम हरी मीणा, डॉक्टर जल सिंह खटाना और डॉक्टर रामराज मीणा ने आईसीयू वार्ड में रखने के बाद कर्नल बैंसला को हृदय संबंधी तकलीफ के चलते इलाज के लिए जयपुर रेफर किया. जांच करने पर पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. गुर्जर समाज नेता और किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने बताया कि उनके पिता की कुछ दिनों से सांस लेने में समस्या आ रही थी.
शनिवार को स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आने पर तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिन्हें हिंडौन राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर के मणिपाल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. बैंसला की तबीयत खराब होने की सूचना जैसे ही उनके शुभचिंतकों को मिली अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों भीड़ जुट गई. किरोड़ी सिंह बैंसला के तबीयत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर चिंता व्यक्त की है.
CM गहलोत ने किया ट्वीट
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि- 'मणिपाल हॉस्पिटल (जयपुर) में एडमिट कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. डॉक्टर अंशुल गुप्ता से बात कर कर्नल साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'
शुभचिंतकों की अस्पताल के बाहर भीड़
वहीं, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत खराब होने की सूचना जैसे ही लोगों के बीच पहुंची, उनके शुभचिंतकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट आई. वे सभी बैंसला से मिलने को उत्सुक थे और उनकी सेहत को लेकर चिंतित भी थे. उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.