ETV Bharat / state

आधा दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासेज सील...नहीं मिला अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र - hindon city news

प्रशासन की ओर से शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन कोचिंग क्लासेज के पास पर्याप्त अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हे सील किया जा रहा है. शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के पास न तो पर्याप्त भवन है, ना ही संस्थान संचालन के नियमों की अनुपालना की जा रही है.

coaching classes sealed in hindon city, abundance of fire prevention papers , hindon city news, coaching classes sealed news
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:47 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद से अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

आधा दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासेज सील

नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए अब तक करीब दस निजी कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है. जब तक नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया जाएगा, तब तक संस्थानों का संचालन बंद रखा जाएगा.

नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि जिला सतर्कता समिति में 2016 में विचाराधीन परिषद व सूरत अग्निकांड के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मिले निर्देशों पर कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में परिषद द्वारा कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए सूचित कर दिया गया था. बावजूद इसके किसी भी कोचिंग संस्थान ने अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिए.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़

इस पर नगर परिषद प्रशासन ने ऋग्वेद क्लासेज,अवस्थी क्लासेज,तिवारी क्लासेज, सैनी क्लासेस, आर्यन क्लासेस ,चौधरी क्लासेज ,प्रबोध क्लासेज, हरेंद्र क्लासेस, आदि को सील कर दिया है. शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के पास न तो पर्याप्त भवन है, ना ही संस्थान संचालन के नियमों की अनुपालना की जा रही है.

कई कोचिंग संस्थानों में त्रिपाल एवं टीनशेड में कोचिंग चल रही है, साथ ही फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है. वहीं एक एक कक्षा में सौ से अधिक विद्यार्थियों को बैठाकर एक साथ अध्यापन कराया जा रहा है. इसके अलावा संस्थान के बाहर पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद से अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

आधा दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासेज सील

नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए अब तक करीब दस निजी कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है. जब तक नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया जाएगा, तब तक संस्थानों का संचालन बंद रखा जाएगा.

नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि जिला सतर्कता समिति में 2016 में विचाराधीन परिषद व सूरत अग्निकांड के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मिले निर्देशों पर कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में परिषद द्वारा कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए सूचित कर दिया गया था. बावजूद इसके किसी भी कोचिंग संस्थान ने अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिए.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़

इस पर नगर परिषद प्रशासन ने ऋग्वेद क्लासेज,अवस्थी क्लासेज,तिवारी क्लासेज, सैनी क्लासेस, आर्यन क्लासेस ,चौधरी क्लासेज ,प्रबोध क्लासेज, हरेंद्र क्लासेस, आदि को सील कर दिया है. शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के पास न तो पर्याप्त भवन है, ना ही संस्थान संचालन के नियमों की अनुपालना की जा रही है.

कई कोचिंग संस्थानों में त्रिपाल एवं टीनशेड में कोचिंग चल रही है, साथ ही फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है. वहीं एक एक कक्षा में सौ से अधिक विद्यार्थियों को बैठाकर एक साथ अध्यापन कराया जा रहा है. इसके अलावा संस्थान के बाहर पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Intro:अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नही होने पर शहर की आधा दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासेज सील।


हिंडौन सिटी। नगर परिषद से अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए अब तक करीब दस निजी कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है। जब तक नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया जाएगा, तब तक संस्थानों का संचालन बंद रखा जाएगा ।
नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि जिला सतर्कता समिति में 2016 में विचाराधीन परिषद व सूरत अग्निकांड के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मिले निर्देशों पर कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । पूर्व में परिषद द्वारा कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए सूचित कर दिया गया था। बावजूद इसके किसी भी कोचिंग संस्थान ने अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिए। इस पर नगर परिषद प्रशासन ने ऋग्वेद क्लासेज,अवस्थी क्लासेज,तिवारी क्लासेज, सैनी क्लासेस, आर्यन क्लासेस ,चौधरी क्लासेज ,प्रबोध क्लासेज, हरेंद्र क्लासेस, आदि को सील कर दिया है। शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के पास न तो पर्याप्त भवन है, नहीं संस्थान संचालन के नियमो की अनुपालन की जा रही है। कई कोचिंग संस्थानों में त्रिपाल एवं टीनशेड में कोचिंग चल रही है, साथ ही फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है । वहीं एक एक कक्षा में सौ से अधिक विद्यार्थियों को बैठाकर एक साथ अध्यापन कराया जा रहा है। इसके अलावा संस्थान के बाहर पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

बाईट01-------- नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीनाBody:Nagar parishad ki coching classes par karyvahi das coching ko kiya seelConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.