करौली. सपोटरा ब्लॉक की चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. यह बैठक सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सीएमएचओ ने चिकित्सा अधिकारी कर्मचारियों को गैर संक्रमित बीमारियों की जांच कर समय पर रिपोर्ट भिजवाने, घर-घर सर्वे कर नसबंदी लाभार्थियों को प्रेरित करने, जिले की रैंकिंग में सुधार करने और चिकित्सा संस्थानों पर निर्धारित समय तक ठहराव करने के निर्देश दिए.
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. सीएमएचओ ने गैर संक्रमित बीमारियों की जांच कर रिपोर्ट समय पर भिजवाने, समय पर लाईनलिस्टिंग किए जाने, सॉफ्टवेयर में डाटा डालने, चिकित्सा संस्थानों पर निर्धारित समय तक ठहराव करने की हिदायत दी. इसके अलावा नीति आयोग के सूचकांकों मे सुधार के लिए ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता भी जताई.
सीएमएचओ के अनुसार आगामी बैठक में चिकित्सा प्रभारी अपने सेक्टर की प्रगति स्थिति रखेंगे. जिसमें सभी विभागीय योजनाओं की स्थिति मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. जगमोहन मीना ने टीबी रोग संबंधी जानकारी से अवगत कराया. बैठक में बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र गुर्जर,आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा सहित चिकित्सा प्रभारी, एएनएम, एलएचवी और कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे.