करौली. जिले के हिंडौन सिटी में गुरुवार को सफाई कर्मचारी आंदोलन के पदाधिकारी जितेंद्र बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने तहसीलदार रामकरण मीणा को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसके तहत सफाई कर्मियों के मेन्यूली कार्य करने के दौरान काम आने वाले आधुनिक उपकरणों का सर्वे कराकर शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई.
संगठन से जुड़े जितेंद्र बाल्मीकि ने बताया कि शहर में सफाई कार्य करने के दौरान संसाधनों और आधुनिक उपकरणों के अभाव में कई बार सफाई कर्मियों के साथ दुर्घटना हो जाती है और गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं.
जिसके तहत वे ज्ञापन देकर सरकार और प्रशासन का सफाई कर्मियों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. जिससे शीघ्र ही जिले का सर्वे हो सके और सफाई कर्मियों की मांग शीघ्र पूरी की जा सके. ज्ञापन के दौरान संगठन से जुड़ी दर्जनों महिला सफाई कर्मियों के साथ अन्य सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. जिनमें जितेंद्र बाल्मीकि, दीपक आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.
करौली में पक्षियों की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल
करौली में अचानक से उड़ते पक्षियों की गिरकर रहस्यमयी मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. माना जा रहा है की बर्ड फ्लू की वजह से इन पक्षियों की मौत हुई है. सूचना पर वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पहुंची और मृत पक्षियों को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया.