करौली. शहर में आठ दिनों से नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर होने से शहर के चारों ओर गंदगी के ढेर से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं दूसरी ओर दिवाली के त्योहार भी नजदीक होने से परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी.
जिसके बाद शुक्रवार को हड़ताली सफाई कर्मियों से नगर परिषद के दफ्तर में एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार ने समझाइश वार्ता की. जिसमें मानदेय भुगतान संबंधी समस्या का समाधान व आश्वासन देने पर सहमति जताई गई है.
जिसके बाद शनिवार सुबह से सफाई कर्मियों ने शहर में फिर से साफ-सफाई कार्य का मोर्चा संभालने पर राजी हो गए हैं. बता दें कि सफाईकर्मियों के काम पर लौटने से शहर के लोगों को अब दिवाली के दिन सड़ांध से राहत मिल सकेगी. एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार की सफाई कर्मियों के साथ हुई वार्ता में सहमति बन गई है.
साथ ही एसडीएम की ओर से उनकी मांगों पर उचित कारवाई का भरोसा देने के बाद सफाई कर्मी राजी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि जो भी परिषद के स्थायी सफाई कार्मिक हैं, उनके मानदेय संबंधी बिल तैयार कर खातों में राशि हस्तांतरण की कार्रवाई करवा दी गई है. जबकि, अस्थाई ठेका वाले सफाईकर्मियों को भी भुगतान की जल्दी ही व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी है. साथ ही इनके बिल डीएलबी को एनओसी के लिए भिजवाने की बात हुई है.
पढ़ें: जयपुर: धनतेरस पर बाजारों में रौनक, आभूषण से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर गुलजार
सफाई कर्मियों के पक्ष से वार्ता में शामिल हुए राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम थनवाल जमादार ने बताया कि एसडीएम व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में मानदेय भुगतान संबंधी मामले में विस्तृत चर्चा हुई. उसके बाद नगर परिषद की ओर से स्थायी कार्मिकों का एक माह का भुगतान करवा दिया गया है. जबकी अस्थायी ठेके वाले सफाई कर्मियों का भुगतान 25 नवंबर तक करवाने का अश्ववासन दिया गया है. जिसके बाद सभी ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया. वहीं, कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार सुबह से सभी सफाईकर्मी अपने काम पर लौट आएंगे.