करौली. जिले के सपोटरा के बूकना गांव में पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद घटनाक्रम की जांच के लिए सीआईडी सीबी की टीम लगातार तीसरे दिन गांव पहुंची. टीम ने बुधवार को भी घटना से संबधित साक्ष्य जुटाए.
साक्ष्य जुटाने के दौरान टीम की ओर से मीडिया को दूर रखा जा रहा है. जांच टीम ने तीसरे दिन घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र सहित सपोटरा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की. इस दौरान विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ें- पुजारी हत्याकांडः CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, दूसरे दिन ग्रामीणों से की पूछताछ
सीआईडी सीबी के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है. हर एक तथ्य को ध्यान मे रखते हुए जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद मामले की जानकारी जल्द ही दी जाएगी. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
यह है पूरा मामला
करौली के सपोटरा के बूकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है. इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे, जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों को चुभ गई. कुछ दिन पूर्व गांव के कुछ दंबग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.
इसके बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव इस मामले को पंचायत में ले गए. पंचायत ने पुजारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दबंगों को पाबंद किया कि वे पुजारी को परेशान न करें. पंचायत में हुई फजीहत के बाद दबंगों ने पुजारी से बदला लेने का मन बना लिया. इसके बाद 7 अक्टूबर को दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया, जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने घटनाक्रम की जांच के लिए सीआईडी सीबी को जांच के लिए मौके पर भेजा.