ETV Bharat / state

करौली में 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक - बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक

करौली में 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी. इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Karauli news, Program organized for vitamin A supplements
करौली में 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:10 PM IST

करौली. जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम 30 मई तक संचालित किया जाएगा. इसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले शव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आईसीडीएस के सहयोग से साल में दो बार विटामिन-ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम चलाया जाता है. इस वर्ष कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सहित 30 अप्रैल से 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकता-आशा सहयोगिनी आपसी समन्वय के साथ संयुक्त प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) डॉ. सतीशचंद मीना ने बताया कि 9 माह से 12 माह के बच्चो को एक चम्मच और 1 वर्ष से 5 बर्ष तक बच्चों को दो चम्मच (2एमएल) मात्रानुसार खुराक पिलाई जाएगी.

आयुर्वेद विभाग ने पिलाया काढ़ा

करौली आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. बहादुर सिंह डांगुर ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधालय और चिकित्सालय में आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया और औषधियों का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे रोगियों और आमजन को इसका लाभ मिल सकें. उन्होने बताया कि बुधवार को 1845 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 479 रोगियों को रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित की गई.

करौली. जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम 30 मई तक संचालित किया जाएगा. इसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले शव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आईसीडीएस के सहयोग से साल में दो बार विटामिन-ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम चलाया जाता है. इस वर्ष कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सहित 30 अप्रैल से 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकता-आशा सहयोगिनी आपसी समन्वय के साथ संयुक्त प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) डॉ. सतीशचंद मीना ने बताया कि 9 माह से 12 माह के बच्चो को एक चम्मच और 1 वर्ष से 5 बर्ष तक बच्चों को दो चम्मच (2एमएल) मात्रानुसार खुराक पिलाई जाएगी.

आयुर्वेद विभाग ने पिलाया काढ़ा

करौली आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. बहादुर सिंह डांगुर ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधालय और चिकित्सालय में आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया और औषधियों का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे रोगियों और आमजन को इसका लाभ मिल सकें. उन्होने बताया कि बुधवार को 1845 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 479 रोगियों को रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.