करौली. कोरोना संकट की घड़ी में जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से मदद को हाथ बढ़ाएं गए हैं. करौली जिला मुख्यालय पर सोमवार को एसोसिएशन की ओर से जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पांच स्थानों पर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई है. जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल ने किया. इस अवसर पर कलेक्टर एसपी ने एसोसिएशन का आभार भी जताया.
जिला केमिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वैश्विक बीमारी बन चुकी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से पांच सैनिटाइजर मशीनें भेंट की गई हैं, ये मशीनें स्वचालित होंगी. कोई भी व्यक्ति अपने हैंड को सैनिटाइजर कर सकता है. जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके.
पढ़ें- 'देसी फ्रिज' पर लगा कोरोना का ग्रहण, मिट्टी के बर्तनों का कारोबार ठप
पदाधिकारियों ने बताया कि दो हैंड सैनिटाइजर मशीन जिला चिकित्सालय के लिए दी है. दो मशीनें कलेक्ट्रेट परिसर के लिए भेंट की गई हैं. जिनमें से एक मशीन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गई है. वहीं दूसरी मशीन कलेक्ट्रेट कार्यालय मे लगवाई गई है. एक मशीन जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल स्टोर के पास लगवाई जाएगी. जिससे कोई भी आमजन, दुकानदार आराम से हैंड सैनिटाइजर कर सकें. इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र बंसल, हिमाशु गुप्ता, अनिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.