करौली. बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं की मांगों को पूरा करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी.
बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव सिंह जाटव ने बताया, बहुजन समाज पार्टी के माध्यम से जन समस्याओं की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सोमवार को कोरोना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जन समस्याओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई है.
पढ़ें: करौली में बढ़ते क्राइम को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष ने बताया, प्रदेश में दलित एवं कमजोर वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार शीघ्र ठोस कदम उठाए. प्रदेश में नाबालिग बालिका और महिलाओं पर बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को रोकने के लिए सरकार कदम उठाए. विद्युत दरों को सरकार नियंत्रित करे और कोरोना काल का बिजली बिल सरकार माफ करे. इसके अलावा खानपान एवं रोजमर्रा के काम में आने वाली वस्तुओं पर सरकार बढ़ती महंगाई को कम करे. डीजल और पेट्रोल से वैट और टैक्स को राज्य सरकार कम करे. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार करने के लिए सरकार उचित कदम उठाए.
पढ़ें: करौली: मुफ्त वैक्सीनेशन लगवाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल से समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. अगर जल्दी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे.