करौली. जिला मुख्यालय पर सोमवार को ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षा और उच्च प्राथमिक शिक्षा के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन हुआ. सगोष्ठी में संस्था प्रधानों की ओर से विद्यालय में किए गए नवाचारों और कार्यकलापों पर चर्चा की गई. साथ ही आगामी सत्र में नए नवाचार और कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ.
इस संगोष्ठी में ब्लॉक के 240 संस्था प्रधान मौजूद रहे. वाकपीठ संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए शिक्षा अधिकारियों ने कहा, कि विद्यालय के कार्यकलाप और शिक्षकों की छवि विधार्थियों पर सीधा प्रभाव डालती है. शिक्षक अपने आचरण के साथ ही विद्यालय में शिक्षा का वातावरण निर्माण और संसाधनों की व्यवस्था के लिए भी सजग रहें.
साथ ही उन्होंने कहा, कि इस सत्र में रही कमियों को आगामी सत्र से पहले ही पूरा करें. जिससे आगामी सत्र में विद्यालय के छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने संस्था प्रधानों से स्कूल के सफल संचालन के लिए अपने कार्यकलापों में बदलाव लाने की भी अपील की.
पढ़ें- करौलीः विज्ञान और तकनीकी नवाचारों पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
नोडल अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया, कि वाकपीठ संगोष्ठी में ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 309 प्रधानाध्यापकों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें से 240 प्रधानाध्यापक भाग ले रहें हैं. सगोष्टी में शिक्षा अधिकारी रामालाल मीना, सीबीईओ रामनिवास जैन सहित अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहें.