करौली. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का बुधवार को टोडाभीम जाते समय शहर के मासलपुर चुंगी चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले की समस्याओं से अवगत कराया. महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर ने करौली नगर परिषद में चार महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने, शहर में बिजली और पानी की समस्याओं से अवगत कराया.
जानकारी के अनुसार करौली के के टोडाभीम उपखंड अंतर्गत मोरडा गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भाग लेने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का धौलपुर से करौली आते समय जिले की सीमा पर, करौली हिंडौन, हिंडौन टोडाभीम मार्ग पर करीब 12 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी सहित आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर उनका स्वागत किया.
पढ़ें- राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल
पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान जिला प्रभारी विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, कैलाश चंद शर्मा, पार्षद अर्चना सेठी सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.