करौली. पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा के सभी 22 मंडलों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनका भावपूर्ण स्मरण कर कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालोत्री ने बताया कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, जनप्रिय राजनेता, ओजस्वी कवि, प्रखर प्रवक्ता, विराट व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि जिले के सभी 22 मंडलों में कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी गई.
उन्होंने वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना होगा. अटल जी महान विभूतियों में गिने जाएंगे. उन्होंने देश की अखंडता को एक सूत्र में बांधने का काम किया. उनके आदर्शों पर चलकर भाजपा देश को तरक्की की ओर ले जा रही है.
पढ़ें- करौली: हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को किया नमन
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि बाधाएं आती हैं आएं, घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं निज हाथों से हंसते-हंसते आग लगाकर चलना होगा कदम मिलाकर चलना होगा. इसी आदर्श को लेकर सभी भाजपाई नव भारत के निर्माण में आगे बढ़ेंगे.
इसी प्रकार करौली शहर मंडल की ओर से महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा शर्मा के चटीकना निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर, जिला महामंत्री धीरेंद्र बैंसला सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.