ETV Bharat / state

करौली दलित गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी ने दिया धरना, रखी सात सूत्री मांगें - BJP staged a sit-in over Karauli

करौली में दलित बालिका से गैंगरेप मामले में बीजेपी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गई. भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जिला कलेक्टर को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

BJP staged a sit-in over Karauli, Karauli Dalit gangrape case
करौली में गैंगरेप के खिलाफ बीजेपी का धरना
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:03 PM IST

करौली. जिले में एक दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप की वारदात अब सियासत पकड़ने लगी है. भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. उन्होंने पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सात सूत्रीय मांगें रखी है.

करौली में गैंगरेप के खिलाफ बीजेपी का धरना

बीजेपी कार्यकर्ताओं के धरने के बाद कलेक्टर एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को सात दिवस का अश्वासन देकर भाजपाइयों का धरना समाप्त करवाया. बता दें कि जिले में एक 15 वर्षीय दलित बालिका के साथ 3 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर बालिका को कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल करौली पहुंचे और बालिका के घर पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में आकर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और जिला कलेक्टर को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को राजस्थान में विधायकों के आवास से जोड़कर देखना गलत, BJP अपनी गलती छुपा रही हैः जोशी

प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि पीड़िता और परिवार की स्थिति दयनीय है, पूरा परिवार मुलजिम के दबाव के कारण अभी भी सदमे में है. परिवार को आर्थिक रूप से, मानसिक रूप से, सामाजिक रुप से और स्वालंबन रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से पीड़ित बालिका को बालिग होने तक शिक्षा और रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही बालिका के वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दी जाए. प्रकरण के विचाराधीन रहने तक बालिका को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए. पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए.

जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि इस प्रकरण में राजीनामा के लिए दबाव बनाने वाले मुलाजिमों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. जिले में अनुसूचित जाति की बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करें और अपराधों पर लगाम लगाए इसकी मांग की गई है.

करौली. जिले में एक दलित नाबालिग बालिका से गैंगरेप की वारदात अब सियासत पकड़ने लगी है. भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. उन्होंने पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सात सूत्रीय मांगें रखी है.

करौली में गैंगरेप के खिलाफ बीजेपी का धरना

बीजेपी कार्यकर्ताओं के धरने के बाद कलेक्टर एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को सात दिवस का अश्वासन देकर भाजपाइयों का धरना समाप्त करवाया. बता दें कि जिले में एक 15 वर्षीय दलित बालिका के साथ 3 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर बालिका को कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल करौली पहुंचे और बालिका के घर पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में आकर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और जिला कलेक्टर को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को राजस्थान में विधायकों के आवास से जोड़कर देखना गलत, BJP अपनी गलती छुपा रही हैः जोशी

प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि पीड़िता और परिवार की स्थिति दयनीय है, पूरा परिवार मुलजिम के दबाव के कारण अभी भी सदमे में है. परिवार को आर्थिक रूप से, मानसिक रूप से, सामाजिक रुप से और स्वालंबन रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से पीड़ित बालिका को बालिग होने तक शिक्षा और रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही बालिका के वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दी जाए. प्रकरण के विचाराधीन रहने तक बालिका को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए. पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए.

जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि इस प्रकरण में राजीनामा के लिए दबाव बनाने वाले मुलाजिमों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. जिले में अनुसूचित जाति की बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करें और अपराधों पर लगाम लगाए इसकी मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.