ETV Bharat / state

करौली : बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

प्रदेश में लगातार अत्याचार, गुण्डागर्दी, लूट और हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, गुरुवार को करौली में बढ़ रहे अपराधों के मामलों को लेकर भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही भाजपाइयों ने ट्रैक्टर चालक की पीट कर हत्या के मामले में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की.

Latest Hindi news of Karauli, राजस्थान में अपराध के मामले
करौली में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर भाजपा पार्षदों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:41 PM IST

करौली. जिले में गुरुवार को भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप राजस्थान मे बढ़ रहे अत्याचार, गुण्डागर्दी, लूट और हत्या के संबंध मे लगाम लगाने की मांग की. साथ ही मंगलवार रात ट्रैक्टर चालक की डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर देने के बाद पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को मानने की मांग की.

करौली में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर भाजपा पार्षदों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. लूट, महिला अत्याचार, गुंडागर्दी में राजस्थान में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. अभी हाल ही में करौली जिले के मंडरायल उपखंड के श्यामपुर मोड पर पुलिस की ओर से डंडे और पत्थरों से पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर निवासी श्यामपुर की झोपड़ी थाना लांगरा की हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक का शव ग्रामीणों ने 36 घंटे से अधिक समय से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा रखा है.

भाजपा पदाधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने मंडरायल थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, मृतक के बच्चों के लालन-पालन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की ओर से उठाने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है. साथ ही करौली जिले में बजरी की लीज हो जिसमें लोगों को रोजगार मिल सके और अपराध कम हो सके.

पढ़ें- अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने Dost का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी

भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि करौली जिला अपराध में नंबर वन है. ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर जंगलराज है उक्त प्रकरण में तुरंत कार्रवाई की जाए जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके. इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

करौली. जिले में गुरुवार को भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप राजस्थान मे बढ़ रहे अत्याचार, गुण्डागर्दी, लूट और हत्या के संबंध मे लगाम लगाने की मांग की. साथ ही मंगलवार रात ट्रैक्टर चालक की डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर देने के बाद पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को मानने की मांग की.

करौली में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर भाजपा पार्षदों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. लूट, महिला अत्याचार, गुंडागर्दी में राजस्थान में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. अभी हाल ही में करौली जिले के मंडरायल उपखंड के श्यामपुर मोड पर पुलिस की ओर से डंडे और पत्थरों से पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर निवासी श्यामपुर की झोपड़ी थाना लांगरा की हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक का शव ग्रामीणों ने 36 घंटे से अधिक समय से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा रखा है.

भाजपा पदाधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने मंडरायल थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, मृतक के बच्चों के लालन-पालन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की ओर से उठाने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है. साथ ही करौली जिले में बजरी की लीज हो जिसमें लोगों को रोजगार मिल सके और अपराध कम हो सके.

पढ़ें- अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने Dost का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी

भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि करौली जिला अपराध में नंबर वन है. ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर जंगलराज है उक्त प्रकरण में तुरंत कार्रवाई की जाए जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके. इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.