करौली. जिले में गुरुवार को भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप राजस्थान मे बढ़ रहे अत्याचार, गुण्डागर्दी, लूट और हत्या के संबंध मे लगाम लगाने की मांग की. साथ ही मंगलवार रात ट्रैक्टर चालक की डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर देने के बाद पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को मानने की मांग की.
पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. लूट, महिला अत्याचार, गुंडागर्दी में राजस्थान में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. अभी हाल ही में करौली जिले के मंडरायल उपखंड के श्यामपुर मोड पर पुलिस की ओर से डंडे और पत्थरों से पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर निवासी श्यामपुर की झोपड़ी थाना लांगरा की हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक का शव ग्रामीणों ने 36 घंटे से अधिक समय से शव को सड़क पर रखकर जाम लगा रखा है.
भाजपा पदाधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने मंडरायल थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने और दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, मृतक के बच्चों के लालन-पालन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की ओर से उठाने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है. साथ ही करौली जिले में बजरी की लीज हो जिसमें लोगों को रोजगार मिल सके और अपराध कम हो सके.
पढ़ें- अय्याशी के नाम पर नर्सरी में ले जाकर दोस्त ने Dost का गला काटा, दोनों UP के हैं निवासी
भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि करौली जिला अपराध में नंबर वन है. ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर जंगलराज है उक्त प्रकरण में तुरंत कार्रवाई की जाए जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके. इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.