ETV Bharat / state

करौली में बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौत...19 घायल

करौली जिले में शुक्रवार शाम को बरातियों से भरी एक ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में (Big Accident in Karauli of Rajasthan) दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 बराती घायल हो गए.

Big Accident in Karauli of Rajasthan
करौली में बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:10 PM IST

करौली. जिले में शुक्रवार शाम को एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बरातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी बराती ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, दो बारातियों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. जबकि अन्य 17 बराती जिला अस्पताल में भर्ती हैं. बरात की ट्रॉली पलटने के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक नाहर देह ससेडी गांव से पूरन माली के बेटे की बरात मंडरायल उपखंड के धोरेटा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा रही थी. बरात ससेडी मोड़ पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे बराती दब गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के मौजूद लोगों ने ट्रॉली को सीधा करके घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही दो घायल बरातियों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें : Barmer Road Accident : हाईवे से नीचे गिरी बेकाबू कार, एक की मौत...तीन गंभीर घायल

इसके अलावा 17 बरातियों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सारे स्टाफ को उपचार के लिए तैनात कर दिया गया है. दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, 2 मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. इधर हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

करौली. जिले में शुक्रवार शाम को एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बरातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी बराती ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, दो बारातियों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. जबकि अन्य 17 बराती जिला अस्पताल में भर्ती हैं. बरात की ट्रॉली पलटने के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक नाहर देह ससेडी गांव से पूरन माली के बेटे की बरात मंडरायल उपखंड के धोरेटा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा रही थी. बरात ससेडी मोड़ पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे बराती दब गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के मौजूद लोगों ने ट्रॉली को सीधा करके घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही दो घायल बरातियों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें : Barmer Road Accident : हाईवे से नीचे गिरी बेकाबू कार, एक की मौत...तीन गंभीर घायल

इसके अलावा 17 बरातियों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सारे स्टाफ को उपचार के लिए तैनात कर दिया गया है. दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, 2 मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. इधर हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.