करौली. राजस्थान सरकार की ओर से जिले में नवनियुक्त किये गये कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) अब अपने अपने क्षेत्रों मे आमजन के लिए कोरोना प्रबंधन में भागीदारी निभायेंगे. इसके लिए गुरुवार को स्वास्थ्य भवन परिसर स्थित सभागार में नवनियुक्त सीएचओ को कोरोना संबंधित लक्षण और निवारण का प्रशिक्षण डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना और डीपीएम आशुतोष पांडेय की ओर से प्रदान किया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में निदेशालय से सीएचओ की नियुक्ति की गई है. जिन्हें पदस्थापन के साथ कोरोना संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे ये अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना प्रबंधन में भागीदारी निभा सकें. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी सीएचओ को शरीर के ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, शरीर का तापमान, कोरोना वायरस से संक्रमण स्थिति की जांच, एचआरसीटी के संबंध में जानकारी व देखना, कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट में उपलब्ध दवाओं की जानकारी साथ ही मरीज को देने संबंधी प्रक्रिया सहित कोरोना के तीनों चरणों में किये जाने वाले उपचार आदि रहेगी.
साथ ही संक्रमित पाये जाने पर होम आईसोलेशन के दौरान देखभाल, प्रोनिंग कराने से ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण करने एवं अस्पताल भिजवाने के लिए स्टेज की बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की नियुक्ति से जहां समय पर कोरोना संक्रमितों का इलाज हो सकेगा, वही चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मदद मिल सकेगी.