करौली. शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में किसी समाजकंटक ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ मिला दिया. वहां मौजूद लोगों को जब प्याऊ के मटके से पानी पीने के दौरान दुर्गन्ध आई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम बुलाई और मटके के पानी का नमूना लिया. इसके बाद पुलिस ने मटके को तुड़वाकर नष्ट कर दिया है.
गदका की चौकी के पास के लोगों ने बताया कि चौकी के पास कई सालों से सार्वजनिक प्याऊ संचालित हो रही है. इस प्याऊ के एक मटके में भरे पानी में मंगलवार को कोई समाजकंटक विषाक्त पदार्थ मिला दिया. लोगों ने जब मटके के पानी को पीने के लिए उपयोग करना चाहा तो उसमें विषाक्त पदार्थ जैसी दुर्गन्ध आई. इस पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पढ़ें- करौली में सर्दी नहीं बरत रही नरमी, लोगों की छुटी कंपकंपी
कोतवाली थानाप्रभारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि मंगलवार को प्याऊ के पानी में जहर मिलाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्याऊ के पानी का नमूना लेने के लिए मेडिकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. फिर इस टीम ने पानी का नमूना लिया है.
पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: करौली में बने आश्रय स्थलों का रियलिटी चेक
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर गदका के चौकी निवासी लोगों ने बताया कि पूर्व में प्याऊ के पास पुलिस मौजूद रहती थी, लेकिन कई दिनों से पुलिस के नहीं रहने से क्षेत्र में समाजकंटक सक्रिय हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि गदका की चौकी पर पुलिस दल तैनात किया जाए.