ETV Bharat / state

करौली: सार्वजनिक प्याऊ में असामाजिक तत्वों ने मिलाया विषाक्त पदार्थ, फैली सनसनी - कोतवाली थाना पुलिस

करौली शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में मंगलवार को किसी समाजकंटक ने विषाक्त पदार्थ मिला दिया. वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही पीने के लिए पानी का उपयोग किया तो उसमें से दुर्गंध आई. इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर मटकी को तोड़ दिया. फिलहास पानी के नमूने लेकर पुलिस जांच कर रही है.

karauli news, करौली की खबर
सार्वजनिक प्याऊ में असामाजिक तत्वों ने मिलाया विषाक्त पदार्थ
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:33 PM IST

करौली. शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में किसी समाजकंटक ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ मिला दिया. वहां मौजूद लोगों को जब प्याऊ के मटके से पानी पीने के दौरान दुर्गन्ध आई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम बुलाई और मटके के पानी का नमूना लिया. इसके बाद पुलिस ने मटके को तुड़वाकर नष्ट कर दिया है.

सार्वजनिक प्याऊ में असामाजिक तत्वों ने मिलाया विषाक्त पदार्थ

गदका की चौकी के पास के लोगों ने बताया कि चौकी के पास कई सालों से सार्वजनिक प्याऊ संचालित हो रही है. इस प्याऊ के एक मटके में भरे पानी में मंगलवार को कोई समाजकंटक विषाक्त पदार्थ मिला दिया. लोगों ने जब मटके के पानी को पीने के लिए उपयोग करना चाहा तो उसमें विषाक्त पदार्थ जैसी दुर्गन्ध आई. इस पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पढ़ें- करौली में सर्दी नहीं बरत रही नरमी, लोगों की छुटी कंपकंपी

कोतवाली थानाप्रभारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि मंगलवार को प्याऊ के पानी में जहर मिलाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्याऊ के पानी का नमूना लेने के लिए मेडिकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. फिर इस टीम ने पानी का नमूना लिया है.

पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: करौली में बने आश्रय स्थलों का रियलिटी चेक

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर गदका के चौकी निवासी लोगों ने बताया कि पूर्व में प्याऊ के पास पुलिस मौजूद रहती थी, लेकिन कई दिनों से पुलिस के नहीं रहने से क्षेत्र में समाजकंटक सक्रिय हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि गदका की चौकी पर पुलिस दल तैनात किया जाए.

करौली. शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में किसी समाजकंटक ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ मिला दिया. वहां मौजूद लोगों को जब प्याऊ के मटके से पानी पीने के दौरान दुर्गन्ध आई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम बुलाई और मटके के पानी का नमूना लिया. इसके बाद पुलिस ने मटके को तुड़वाकर नष्ट कर दिया है.

सार्वजनिक प्याऊ में असामाजिक तत्वों ने मिलाया विषाक्त पदार्थ

गदका की चौकी के पास के लोगों ने बताया कि चौकी के पास कई सालों से सार्वजनिक प्याऊ संचालित हो रही है. इस प्याऊ के एक मटके में भरे पानी में मंगलवार को कोई समाजकंटक विषाक्त पदार्थ मिला दिया. लोगों ने जब मटके के पानी को पीने के लिए उपयोग करना चाहा तो उसमें विषाक्त पदार्थ जैसी दुर्गन्ध आई. इस पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पढ़ें- करौली में सर्दी नहीं बरत रही नरमी, लोगों की छुटी कंपकंपी

कोतवाली थानाप्रभारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि मंगलवार को प्याऊ के पानी में जहर मिलाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्याऊ के पानी का नमूना लेने के लिए मेडिकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. फिर इस टीम ने पानी का नमूना लिया है.

पढ़ें- कैसा है 'रैन' में बसेरा: करौली में बने आश्रय स्थलों का रियलिटी चेक

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर गदका के चौकी निवासी लोगों ने बताया कि पूर्व में प्याऊ के पास पुलिस मौजूद रहती थी, लेकिन कई दिनों से पुलिस के नहीं रहने से क्षेत्र में समाजकंटक सक्रिय हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि गदका की चौकी पर पुलिस दल तैनात किया जाए.

Intro:करौली शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में किसी समाजकंटक ने जहर मिला दिया. वहां मौजूद लोगों को प्याऊ के मटके से पानी पीने के दौरान दुर्गन्ध आई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम बुलाई और मटके के पानी का नमूना लिया.पुलिस ने मटके को तुडवाकर नष्ट कर दिया है.


Body:सार्वजनिक प्याऊ में असामाजिक तत्वों ने मिलाया जहर, लोगों में फैली सनसनी,

करौली

करौली शहर के गदका की चौकी के पास एक सार्वजनिक प्याऊ के मटके में किसी समाजकंटक ने मंगलवार को जहर मिला दिया. वहां मौजूद लोगों को प्याऊ के मटके से पानी पीने के दौरान दुर्गन्ध आई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम बुलाई और मटके के पानी का नमूना लिया.पुलिस ने मटके को तुडवाकर नष्ट कर दिया है.

गदका की चौकी के पास के लोगो ने बताया की चौकी के पास कई वर्षों से सार्वजनिक प्याऊ संचालित हो रही है.इस प्याऊ के एक मटके में भरे पानी मंगलवार को कोई समाजकंटक जहरीला कीटनाशक मिला गया.लोगों ने जब मटके के पानी को पीने के लिए उपयोग करना चहा तो उसमें कीटनाशक जैसी दुर्गन्ध आई. इस पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सा विभाग की टीम बुलाकर मटके के पानी का नमूना लिया. थानाप्रभारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि मंगलवार को प्याऊ के पानी में जहर मिलाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और प्याऊ के पानी का नमूना लेने के लिए मेडिकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. इस टीम ने पानी का नमूना लिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर गदका के चौकी निवासी लोगों ने बताया कि पूर्व में प्याऊ के पास पुलिस मौजूद रहती थी, लेकिन कई दिनों से पुलिस के नहीं रहने से क्षेत्र में समाजकंटक सक्रिय हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गदका की चौकी पर पुलिस दल तैनात किया जाए.

वाईट----प्रेमसिंह मौके पर मौजूद लोग,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.