करौली. जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है.
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की प्रदेश मंत्री हेमलता शर्मा ने बताया कि जनवरी 2019 से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया नहीं आ रहा है और अक्टूबर 2018 से एसएचजी पोषाहार का भुगतान भी नहीं किया गया. जबकि इस बारे में विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन फिर भी किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और न ही कोई सुनवाई हो रही है.
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में स्वयं सहायता समूह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. आए दिन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करती हैं. फिर भी विभागीय अधिकारियों की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः करौली: विधायक ने इंदिरा रसोईघर का किया उद्घाटन, थाली की गुणवत्ता परखने के लिए चखा भोजन
इस दौरान अखिल राजस्थान महिला एव बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष शाहिदा नाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा शर्मा, रेखा गुप्ता, पिंकी शर्मा, मीरा जाटव और फूलवती मीना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहीं.