करौली. जिले की तीन पंचायत समितियों के 92 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के बाद शनिवार को उपसरपंच चुनाव के लिए मतदान हुआ. जिसमें जीते हुए वार्ड पंचों ने उपसरपंच को चुना. जिले के मंडरायल पंचायत समिति के मोंगेपुरा ग्राम पंचायत पर मतदान दल पर हुए पथराव की घटना के बाद उपसरपंच का चुनाव रविवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर कराने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच और उपसरपंचो ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया.
जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया की मंडरायल की ग्राम पंचायत मोंगेपुरा के उप सरपंच पद का चुनाव रविवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय के स्थान पर पंचायत समिति मुख्यालय पर कराने के लिए चुनाव आयोग से निर्देश लिए गए थे. जिसकी स्वीकृति दे गई है. बाकी करौली, मंडरायल, सपोटरा की 91 ग्राम पंचायतों मे उपसरपंच के चुनाव शातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए है.
पढ़ेंः करौली: पराजित प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया पथराव, ADM सहित आधा दर्जन मतदान कर्मी घायल
पंचायत चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित सरपंच और उपसरपंच ने गांवों मे समर्थकों के साथ बैंडबाजों और डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. सरपंच और उपसरपंच का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. सरपंच और उपसरपंच ने बताया कि जनता को सर्वोपरि रखते हुए गांव में शौचालयों का निर्माण पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा गांव को स्वच्छ रखना, गरीबों का हक दिलाना, सड़क पानी बिजली शिक्षा मे विकास करना, बुजुर्गों की पेंशन की समस्या को दुर करना प्रमुख मुद्दे रहेंगे.