जोधपुर. शहर में आज फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नियमित फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे.जहां उनके प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक निजी कंपनी की वेब डिजाइन ऐड को लेकर नसरुद्दीन शाह दो दिन के लिए जोधपुर में शूटिंग करने आए हैं.
एयरपोर्ट से बाहर आते ही नसरुद्दीन शाह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजस्थान से उनका पुराना रिश्ता रहा है. लेकिन जोधपुर पहली बार आए हूं.5 से 15 साल की उम्र तक राजस्थान के अजमेर में रहा और पढ़ाई भी यहीं से की है.उन्होंने कहा कि राजस्थान को बहुत करीब से जानता हूं.
वहीं जब उनसे आगामी लोकसभा चुनाव को सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में कोई रुचि नहीं है.इसलिए मैं इस पर कोई जवाब नहीं दे सकता.आपको बता दें कि मंडोर क्षेत्र की प्राचीनतम क्षत्रियों के पास नसरुद्दीन शाह 2 दिन तक जोधपुर में शूटिंग करेंगे और 3 अप्रैल को उनका वापस मुंबई जाने का कार्यक्रम है.