करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला समन्वय समिति एव सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 18 जनवरी से 9वीं से 12 कक्षा तक विद्यालय खोले जाने हैं. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के साथ बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सतर्क रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सीएमआईएस पोर्टल संबंधी रिपोर्ट तय की गई समय सीमा में भिजवाने के निर्देश दिए.
बैठक की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थान कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों के खुलने पर विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास से संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सतर्क रहकर कार्य करें.
इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओं को आवश्यक तैयारिया समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षण संस्थानों, विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य समस्त को निर्देशित किया है कि शिक्षण संस्थान खुलने की स्थिति में सभी से कोरोना बचाव संबंधी नियमों जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने, हाथों को सैन्टाइज करने नियमों का सख्ती से पालना करवाए जाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. बैठक में इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने खनिज, श्रम, चिकित्सा, विद्युत, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, सामाजिक अधिकारिकता विभाग, नगर परिषद की समीक्षा करते हुए अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें. जिससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सके.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- जनता दूर कर देगी गलतफहमी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने पालनहार योजना के तहत किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहे, इसके लिए आवेदन आने के पश्चात ही योजना लाभ दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. बैठक में कोषाधिकारी भरत लाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.