करौली. जिले के हिंडौन सिटी पंचायत समिति सभागार में बुधवार को विधायक लाखन सिंह मीणा के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन हुआ. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश बुनकर व विकास अधिकारी लखन लाल उपस्थित रहे. खाद्य सुरक्षा के मामले में करौली विधायक लाखन सिंह मीणा ने जनप्रतिनिधियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. वहीं जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सभा के दौरान बताई जाने वाली समस्या वैसे ही बनी हुई है. अब तक विभाग अधिकारी द्वारा समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
पढ़े- सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला
करौली विधायक लाखन सिंह के द्वारा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें खास तौर से बिजली, पानी की समस्या सामने आई. जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन डीलर व खाद्य सुरक्षा का मामला सभा के दौरान उठाया गया. जिस पर उपजिलाधिकारी सुरेश बुनकर द्वारा अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.