करौली. हत्या के आरोप में फरार चल रहा दो हजार रुपये का इनामी अभियुक्त, जिसको जगह-जगह जिला पुलिस 38 वर्ष से तलाश कर रही थी. वह अभियुक्त अब 80 साल का वृद्ध निकला है, जो मंदिर में रहकर अपने जीवन का अंतिम समय व्यतीत कर रहा था. फिलहाल जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने 38 वर्ष से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी पर करौली पुलिस की ओर से दो हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पढ़ेंः सीकर: हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के सामान...दंपती जख्मी, भैंस की मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी यदुवीर सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि महावीरजी इलाके के गांव दानापुर में जमीनी विवाद को लेकर 38 वर्ष पूर्व श्रीमन मीणा की हत्या करने का मुख्य आरोपी जिन्सी मीना साधु वेश में गंगापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में रह रहा है. सूचना पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम गंगापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची तो वहां साधु वेश में एक बुजुर्ग बैठा हुआ दिखाई दिया.
मंदिर में पुलिस को देखकर वह घबरा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जिन्सी मीणा निवासी दानालपुर श्रीमहावीरजी बताया. इस पर जिला स्पेशल पुलिस टीम के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस स्पेशल टीम के जवान रविंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हत्या का आरोपी जिन्सी मीणा मौजूदा दिनों में भले ही 80 वर्ष का बुजुर्ग हो गया हो, लेकिन वह हत्या के आरोप में 38 साल से फरार चल रहा था.
पढ़ेंः समय का सदुपयोग, जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पुजारी परिवार ने सुधारी हेरिटेज बावड़ी
इस पर करौली पुलिस अधीक्षक की ओर से इसकी गिरफ्तारी पर दो हजार का इनाम भी घोषित है. वह 38 वर्ष से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कभी उत्तर प्रदेश तो कभी मध्यप्रदेश के मंदिरों में इसी प्रकार साधु वेश में रह रहा था. कुछ माह पहले ही वह गंगापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में आकर रहने लगा था. 30 वर्ष से फरार चल रहे, इनामी हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक की ओर से नकद इनाम और प्रशंसा देकर पुरस्कृत किया जाएगा.