ETV Bharat / state

करौली: ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में 4 गिरफ्तार

नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा गांव में बीती रात ट्रक रुकवाकर ड्राइवर से रुपये लूटने का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर से ट्रक के कागज, आरसी और चाबी लूटकर भागने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रक ड्राइवर से लूट  करौली न्यूज  राजस्थान न्यूज  Robbed from truck driver  karauli news
ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में 4 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:11 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा गांव में बीती रात ट्रक रुकवाकर ड्राइवर से रुपये लूटने का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर से ट्रक के कागज, आरसी और चाबी लूटकर भागने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

घटना नई मंडी थाना क्षेत्र की है

नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को लूट व फिरौती मांगने की घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 28 जून की रात को करौली से अलवर जा रहे सिल्का से भरे एक ट्रक को चार बदमाशों ने आगे कार लगाकर रोक लिया और ट्रक ड्राइवर पर दुर्घटना कर भागने की बात कहकर नीचे उतार लिया.

पढ़ें: सीकर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी

इस दौरान चारों बदमाशो ने मिलकर ट्रक ड्राइवर से रुपए लूट लिए और गाड़ी के कागजात और चाबी लेकर महवा की तरफ फरार हो गए. उन्होंने इसके एवज में ऑनलाइन तीस हजार रुपए फिरौती की मांग की. पीड़ित ने इस मामले में नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें मंगलवार की सुबह दो आरोपियों को महवा बाईपास और दो को भरतपुर मार्ग छोकरवाडा से गिरफ्तार कर लिया गया. एक माह के अंतराल में ये पांचवी घटना थी. इससे पूर्व चार घटनाएं इसी तरीके से क्यारदा गांव के आसपास हुई हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

हिण्डौन सिटी (करौली). नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा गांव में बीती रात ट्रक रुकवाकर ड्राइवर से रुपये लूटने का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर से ट्रक के कागज, आरसी और चाबी लूटकर भागने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

घटना नई मंडी थाना क्षेत्र की है

नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को लूट व फिरौती मांगने की घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 28 जून की रात को करौली से अलवर जा रहे सिल्का से भरे एक ट्रक को चार बदमाशों ने आगे कार लगाकर रोक लिया और ट्रक ड्राइवर पर दुर्घटना कर भागने की बात कहकर नीचे उतार लिया.

पढ़ें: सीकर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी

इस दौरान चारों बदमाशो ने मिलकर ट्रक ड्राइवर से रुपए लूट लिए और गाड़ी के कागजात और चाबी लेकर महवा की तरफ फरार हो गए. उन्होंने इसके एवज में ऑनलाइन तीस हजार रुपए फिरौती की मांग की. पीड़ित ने इस मामले में नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें मंगलवार की सुबह दो आरोपियों को महवा बाईपास और दो को भरतपुर मार्ग छोकरवाडा से गिरफ्तार कर लिया गया. एक माह के अंतराल में ये पांचवी घटना थी. इससे पूर्व चार घटनाएं इसी तरीके से क्यारदा गांव के आसपास हुई हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.