करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी बीच तेलंगाना राज्य में फंसे जिले के 248 मजदूरों की रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापसी हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव के निर्देशानुसार हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की गई.
पढ़ेंः जिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम
एसडीएम ने बताया कि जिले के 248 श्रमिकों मे से टोडाभीम उपखंड के 10, श्रीमहावीर जी के 5, हिण्डौन के 22, करौली के 100, नादौती के 8, मंडरायल के 28, मासलपुर के 31, सपोटरा के 28 एवं अन्य जगह से 16 व्यक्ति आये हैं. सभी प्रवासियों को सैनिटाइज की हुई बसों द्वारा अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.