ETV Bharat / state

तेलंगाना में फंसे करौली के 248 श्रमिकों की घर वापसी, परिजनों के चेहरे खिले - तेलंगाना से मजदूर लौटे करौली

कोरोना संकट के चलते तेलंगाना राज्य में फंसे करौली के 248 मजदूरों की रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से घर वापसी हुई. इसके बाद सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया.

karauli news, hindi news, rajasthan news
तेलंगाना में फंसे श्रमिक पहुंचे करौली
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:49 PM IST

करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी बीच तेलंगाना राज्य में फंसे जिले के 248 मजदूरों की रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापसी हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव के निर्देशानुसार हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की गई.

karauli news, hindi news, rajasthan news
स्टेशन पर स्क्रीनिंग के दौरान श्रमिक
एसडीएम सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मांगलपल्ले श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आये 248 श्रमिकों की गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण दिखने पर मजदूरों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन व लक्षण नहीं दिखने पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया. इस अवसर पर श्रमिकों को संबंधित गांव व शहर में वाहनों के जरिए भिजवाया गया.
karauli news, hindi news, rajasthan news
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की गई भोजन की व्यवस्था

पढ़ेंः जिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम

एसडीएम ने बताया कि जिले के 248 श्रमिकों मे से टोडाभीम उपखंड के 10, श्रीमहावीर जी के 5, हिण्डौन के 22, करौली के 100, नादौती के 8, मंडरायल के 28, मासलपुर के 31, सपोटरा के 28 एवं अन्य जगह से 16 व्यक्ति आये हैं. सभी प्रवासियों को सैनिटाइज की हुई बसों द्वारा अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

करौली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी बीच तेलंगाना राज्य में फंसे जिले के 248 मजदूरों की रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापसी हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव के निर्देशानुसार हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की गई.

karauli news, hindi news, rajasthan news
स्टेशन पर स्क्रीनिंग के दौरान श्रमिक
एसडीएम सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मांगलपल्ले श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आये 248 श्रमिकों की गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण दिखने पर मजदूरों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन व लक्षण नहीं दिखने पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया. इस अवसर पर श्रमिकों को संबंधित गांव व शहर में वाहनों के जरिए भिजवाया गया.
karauli news, hindi news, rajasthan news
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की गई भोजन की व्यवस्था

पढ़ेंः जिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम

एसडीएम ने बताया कि जिले के 248 श्रमिकों मे से टोडाभीम उपखंड के 10, श्रीमहावीर जी के 5, हिण्डौन के 22, करौली के 100, नादौती के 8, मंडरायल के 28, मासलपुर के 31, सपोटरा के 28 एवं अन्य जगह से 16 व्यक्ति आये हैं. सभी प्रवासियों को सैनिटाइज की हुई बसों द्वारा अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.