करौली. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जयंती कोरोना की भेंट चढ़ गई. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले मे जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए. जिसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान करौली द्वारा शनिवार को गरीब लोगों को घर-घर जाकर रसद सामग्री वितरित की गई.
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में संस्थान पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा चिन्हित अलग-अलग क्षेत्रों के गरीब व असहाय लोगों को भोजन के लिए राहत सामग्री की पचास किट वितरित की गई. राहत सामग्री के वाहन को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने संस्थान की इस पहल की सराहना की और आभार जताया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध
संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. संस्थान के पदाधिकारियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर असहाय जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित कर जयंती मनाई. संस्थान की और से मास्क व फलों का भी वितरण किया गया. राहत सामग्री की किट नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर वितरित की गई. साथ ही लोगो से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील भी की गई.