करौली. जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 15 लोगों को स्वामी विवेकानंद क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों का माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके घरों के लिए रवाना किया. साथ ही सभी से सतर्कता बरतने और कोरोना बचाव के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील भी की.
पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145
सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि जिले में अब तक 96 कोरोना पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग और नियमित जीवन शैली में बदलाव करके कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. सोमवार को 12 पुरुष और 3 बालिकाओं को कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने पर जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद माॅडल स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर विदाई दी गई. इस दौरान इन कोरोना विजेताओं का सभी ने अभिनंदन किया और आमजन को बचाव के लिए प्रेरित करने की अपेक्षा जताई.
इस दौरान सभी कोरोना विजेताओं ने कोरोना से लडाई में जंग जीतने के अनुभवों को भी बताया और यहां से जाकर लोगों मे कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का आश्वासन दिया. ठीक हो चुके लोगों की घर रवानगी के मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना के साथ ही पीएमओ डाॅ. दिनेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीश चंद, प्रभारी डाॅ. लखनलाल मीना और आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान
बता दें करौली जिले में अब तक 96 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 65 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, 27 संक्रमितों का उपचार जारी है. यहां 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
राजस्थान में अब तक 13326 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
राजस्थान में सोमवार दोपहर तक के आकड़ों के मुताबिक अब तक 8 लाख 214 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसमें से 7 लाख 80 हजार 247 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2575 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 13 हजार 618 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 13326 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना के 3372 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसमें 4914 प्रवासी शामिल हैं.