ETV Bharat / state

करौली में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन - Latest news of Rajasthan

करौली में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा. मतदाता दिवस के अवसर पर ई ईपिक कार्य योजना की जानकारी देने के संबंध मे बैठक का आयोजन हुआ.

11th National Voters Day, National Voters Day, Voters Day will be organized in Karauli
करौली में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:49 PM IST

करौली. उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाताओं की सुविधा हेतु ई ईपिक योजना का शुभारंभ 25 जनवरी 2021 से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ई ईपिक वास्तविक रूप में मतदाता फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक रूप ही है. वैद्यता और मान्यता मतदाता फोटो पहचान पत्र के समान ही है.

ई ईपिक योजना का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 में पंजीकृत मतदाताओं को चयनित किया गया है. चयनित मतदाताओं को ई ईपिक डाउनलोड करने के कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर की तरफ से 25 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा.

जिले में पुनरीक्षण अभियान के दौरान पंजीकृत कुल 18785 मतदाताओं में से 429 मतदाता चयनित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ई ईपिक योजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसमे शेष रहे मतदाताओं के ई ईपिक डाउनलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति

प्रथम चरण के अंतर्गत मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान ऐसे नव पंजीकृत मतदाता जिनके यूनिक मोबाईल नंबर अंकित है पर एसएमएस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा जायेगा. एसएमएस में दर्ज लिंक पर क्लीक करके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आये ओटीपी के द्वारा ई ईपिक जनरेट होगा जिसको मतदाता अपनी सुविधा अनुसार डिजिटल लॉकर या फिर प्रिन्ट प्राप्त कर मतदाता फोटो पहचान पत्र की तरह उपयोग कर सकेंगे.

ई ईपिक योजना का शुभारंभ जिले में 25 जनवरी 2021 को टाउनहॉल कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया जायेगा. इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीना सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टीयों के प्रतिनिधि धीरेन्द्र बैंसला, भूपेन्द्र भारद्वाज, शिवसिंह जाटव मौजूद रहें.

करौली. उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाताओं की सुविधा हेतु ई ईपिक योजना का शुभारंभ 25 जनवरी 2021 से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ई ईपिक वास्तविक रूप में मतदाता फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक रूप ही है. वैद्यता और मान्यता मतदाता फोटो पहचान पत्र के समान ही है.

ई ईपिक योजना का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 में पंजीकृत मतदाताओं को चयनित किया गया है. चयनित मतदाताओं को ई ईपिक डाउनलोड करने के कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर की तरफ से 25 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा.

जिले में पुनरीक्षण अभियान के दौरान पंजीकृत कुल 18785 मतदाताओं में से 429 मतदाता चयनित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ई ईपिक योजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसमे शेष रहे मतदाताओं के ई ईपिक डाउनलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति

प्रथम चरण के अंतर्गत मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान ऐसे नव पंजीकृत मतदाता जिनके यूनिक मोबाईल नंबर अंकित है पर एसएमएस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा जायेगा. एसएमएस में दर्ज लिंक पर क्लीक करके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आये ओटीपी के द्वारा ई ईपिक जनरेट होगा जिसको मतदाता अपनी सुविधा अनुसार डिजिटल लॉकर या फिर प्रिन्ट प्राप्त कर मतदाता फोटो पहचान पत्र की तरह उपयोग कर सकेंगे.

ई ईपिक योजना का शुभारंभ जिले में 25 जनवरी 2021 को टाउनहॉल कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया जायेगा. इस अवसर पर सूचना और जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीना सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टीयों के प्रतिनिधि धीरेन्द्र बैंसला, भूपेन्द्र भारद्वाज, शिवसिंह जाटव मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.