लूणी (जोधपुर). क्षेत्र में शनिवार को मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और आम लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. यह रैली विद्यालय परिसर से मुख्य बाजार होते हुए खेल मैदान में पहुंची. इस रैली में औद्योगिक शिक्षण, संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं ने रेली निकालकर मतदाता जागरूकता करने के लिए संदेश दिया.
उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टरों के साथ युवा और भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के संबंध में विशेष रूप से पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई है.
पढ़ेंः नर्स ग्रेड-द्वितीय भर्ती 2018 में दिव्यांगों को नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार प्रयोग करने की शपथ ली गई.
पढ़ेंः कांग्रेस अब भाजपा और मोदी के साथ ही देश के भी विरोध में हो गई है : वासुदेव देवनानी
साथ ही कहा कि आपका एक वोट किसी की जीत-हार का फैसला कर सकता है. इसलिए आप अधिक से अधिक मतदान करें, इससे कोई भी वंचित नहीं रहे. सबको मतदान करना चाहिए. जिससे हम देश का एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकते हैं. अगर देश का प्रतिनिधि अच्छा चुनोगे, तो देश का विकास होगा और देश आगे बढ़ेगा इसलिए सभी को मतदान करना अनिवार्य हैं.