जोधपुर. प्रदेश में पेट्रोल डीजल(petrol diesel) के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं जोधपुर शहर में भी वर्तमान समय में पेट्रोल के दाम 101 रुपए प्रति लीटर हो चुका है. इसी के विरोध में मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल-डीजल सहित अन्य खाद्य तेल के दामों को कम करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: कभी सोने की चेन से ज्यादा महंगा था दिल्ली से मुंबई का किराया, 27 पैसे/लीटर मिलता था पेट्रोल
युवा कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल सहित खाद्य तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करते हुए आम जनता को परेशानी में डाल दिया है. वर्तमान समय में 100 के पार पेट्रोल पहुंच चुका है. ऐसे में मध्यम वर्गीय व्यक्ति परेशान हैं. भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल डीजल के दामों में कमी सहित खाद्य तेल के दामों में कमी करने की मांग की है.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर आने वाले समय में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की तो वे लोग सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे.