जोधपुर. जिले के ओसियां तहसील में स्थित डाबड़ी गांव में श्री जूना खेड़ा बालाजी मंदिर में बिश्नोई समाज ने प्लास्टिक के विरोध में एक मेले का आयोजन किया. जहां कुछ युवकों में कैम्पर गाड़ी को धौरे पर तेज गति से चलाने की होड़ मच गई.
वहीं इस दौरान एक युवक अपनी जान पर खेल कर तेज गति से स्टंट करते हुए धौरे पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. लेकिन धौरे पर चढ़ने से पहले ही उसकी गाड़ी पलटी खा गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
गाड़ी पलटते ही आसपास खड़े ग्रामीणों ने दौड़कर गाड़ी के अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और गाड़ी को सीधा किया. स्टंट कर रही गाड़ी के पलटी खाते भी युवाओं की मस्ती की पुकार में बदल गई. स्टंट कर रहा गाड़ी सवार युवक घायल हो गए.
ओसियां थाना पुलिस ने स्टंट कर रहे युवक अनिल कुमार बिश्नोई निवासी मतोड़ा को तेज गाड़ी चलाने का प्रयास कर मानव जीवन को खतरे में डालने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है. ओसियां थाना अधिकारी ने बताया कि युवक के तेज गाड़ी चलाने से मेले में जमा भीड़ को नुकसान पहुंच सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल, मेले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.