ETV Bharat / state

जोधपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़का, शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार - Woman sprinkled kerosene

जोधपुर के फलौदी नगरपालिका में 'अतिक्रमण हटाओ दस्ता' धोलाबाला में शिवकुमार सुथार का अतिक्रमण हटाने गया था. इस दरमियान एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. महिला और उसके पति को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

woman sprinkled kerosene, अतिक्रमण हटाओ दस्ता, Remove encroachment squad, jodhpur news, जोधपुर न्यूज, Kerosene, केरोसीन, महिला ने छिड़का केरोसीन, केरोसीन छिड़कर आग लगाने की कोशिश, Woman sprinkled kerosene
शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:21 AM IST

फलौदी (जोधपुर). जोधपुर से होकर गुजरने वाले नागौर रोड धोलाबाला में मंगलवार को एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. बाद में पुलिस ने महिला और उसके पति को धारा- 151 शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शाम को एसडीएम यशपाल आहुजा ने पति और पत्नी को जमानत पर रिहा किया.

शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार

बता दें कि नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मंगलवार को धोलाबाला में शिवकुमार सुथार का अतिक्रमण हटाने गया था. अतिक्रमण हटाना शुरू करने से पहले शिवकुमार व्यास और पालिका कर्मचारियों के बीच बहस हो रही थी. तभी शिवकुमार की पत्नी उमा कमरे के अंदर गई और केरोसिन से भरी बोतल ले आई और सबके सामने ही खुद पर केराेसिन छिड़क लिया. माचिस से तीली निकालकर जैसे ही उसने स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने उसके पति ने बचा लिया और आग नहीं लगाने दी. इस बीच मौके पर काफी भीड़ जमा हाे गई और तीनों रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें: कोटा : अवैध रूप से कृषि भूमि पर काटी जा रही थी कॉलोनियां....यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड

सूचना मिलने पर एसडीएम यशपाल आहुजा और पुलिस जाब्ता माैके पर पहुंचा. आहुजा ने शिवकुमार से समझाइश की और अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी. अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रेम गुचिया ने बताया कि शिवकुमार को अतिक्रमण हटाने के लिए अनेक नोटिस दिए जा चुके हैं, वह अतिक्रमण हटाने की हां ताे भरता है. लेकिन अतिक्रमण हटाता नहीं है. इस पर इंस्पेक्टर मेनका विश्नोई, जमादार विनोद और शिवकुमार सहित अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. इस बीच यह घटना हो गई.

फलौदी (जोधपुर). जोधपुर से होकर गुजरने वाले नागौर रोड धोलाबाला में मंगलवार को एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. बाद में पुलिस ने महिला और उसके पति को धारा- 151 शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शाम को एसडीएम यशपाल आहुजा ने पति और पत्नी को जमानत पर रिहा किया.

शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार

बता दें कि नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मंगलवार को धोलाबाला में शिवकुमार सुथार का अतिक्रमण हटाने गया था. अतिक्रमण हटाना शुरू करने से पहले शिवकुमार व्यास और पालिका कर्मचारियों के बीच बहस हो रही थी. तभी शिवकुमार की पत्नी उमा कमरे के अंदर गई और केरोसिन से भरी बोतल ले आई और सबके सामने ही खुद पर केराेसिन छिड़क लिया. माचिस से तीली निकालकर जैसे ही उसने स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने उसके पति ने बचा लिया और आग नहीं लगाने दी. इस बीच मौके पर काफी भीड़ जमा हाे गई और तीनों रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें: कोटा : अवैध रूप से कृषि भूमि पर काटी जा रही थी कॉलोनियां....यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड

सूचना मिलने पर एसडीएम यशपाल आहुजा और पुलिस जाब्ता माैके पर पहुंचा. आहुजा ने शिवकुमार से समझाइश की और अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी. अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रेम गुचिया ने बताया कि शिवकुमार को अतिक्रमण हटाने के लिए अनेक नोटिस दिए जा चुके हैं, वह अतिक्रमण हटाने की हां ताे भरता है. लेकिन अतिक्रमण हटाता नहीं है. इस पर इंस्पेक्टर मेनका विश्नोई, जमादार विनोद और शिवकुमार सहित अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. इस बीच यह घटना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.