फलौदी (जोधपुर). जोधपुर से होकर गुजरने वाले नागौर रोड धोलाबाला में मंगलवार को एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. बाद में पुलिस ने महिला और उसके पति को धारा- 151 शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शाम को एसडीएम यशपाल आहुजा ने पति और पत्नी को जमानत पर रिहा किया.
बता दें कि नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मंगलवार को धोलाबाला में शिवकुमार सुथार का अतिक्रमण हटाने गया था. अतिक्रमण हटाना शुरू करने से पहले शिवकुमार व्यास और पालिका कर्मचारियों के बीच बहस हो रही थी. तभी शिवकुमार की पत्नी उमा कमरे के अंदर गई और केरोसिन से भरी बोतल ले आई और सबके सामने ही खुद पर केराेसिन छिड़क लिया. माचिस से तीली निकालकर जैसे ही उसने स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने उसके पति ने बचा लिया और आग नहीं लगाने दी. इस बीच मौके पर काफी भीड़ जमा हाे गई और तीनों रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
यह भी पढ़ें: कोटा : अवैध रूप से कृषि भूमि पर काटी जा रही थी कॉलोनियां....यूआईटी के दस्ते ने की कार्रवाई, लगाए सांकेतिक बोर्ड
सूचना मिलने पर एसडीएम यशपाल आहुजा और पुलिस जाब्ता माैके पर पहुंचा. आहुजा ने शिवकुमार से समझाइश की और अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी. अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रेम गुचिया ने बताया कि शिवकुमार को अतिक्रमण हटाने के लिए अनेक नोटिस दिए जा चुके हैं, वह अतिक्रमण हटाने की हां ताे भरता है. लेकिन अतिक्रमण हटाता नहीं है. इस पर इंस्पेक्टर मेनका विश्नोई, जमादार विनोद और शिवकुमार सहित अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. इस बीच यह घटना हो गई.